10 Green Energy स्टॉक इनमें बनेगा अथाह पैसा, Suzlon के अलावा ये हैं टॉप पर, देखें लिस्ट

10 Green Energy स्टॉक इनमें बनेगा अथाह पैसा, Suzlon के अलावा ये हैं टॉप पर, देखें लिस्ट
10 Green Energy स्टॉक इनमें बनेगा अथाह पैसा, Suzlon के अलावा ये हैं टॉप पर, देखें लिस्ट

10 Green Energy Stock: भारत में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी कंपनियां ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में काम कर रही हैं। ये कम्पनियाँ शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ रही हैं। यदि आप भीं इन सोलर ऊर्जा स्टॉक में निवेश करते हैं तो भविष्य में आप बेहतरीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इन सोलर कंपनियों के बाजार पूंजीकरण को देखेंगे तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन कंपनियों के बारे में……..

ग्रीन एनर्जी स्टॉक

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में सुजलॉन कंपनी के स्टॉक तेजी से वृद्धि करते हुए दिखाई दे रहें है इसके अतिरिक्त 10 Green Energy के ऐसे स्टॉक हैं जिन्हें यदि आप खरीदते हैं तो बेहतरीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन सोलर कंपनी की जानकारी विस्तार से नीचे देने जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें- सोलर एनर्जी स्टॉक जो देंगे बढ़िया रिटर्न, जाने उन 5 कंपनियों के नाम

1. NTPC (Large Cap)

एनटीपीसी लिमिटेड भारत की एक बिजली उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अपना पूर्ण योगदान दे रही है। इस कंपनी द्वारा वर्ष 2032 तक 60 GW की ग्रीन एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कंपनी देश में बिजली उत्पादन, संचरण एवं वितरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

2. Tata Power Company Limited

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे पुरानी बिजली उत्पादक कंपनियों में से एक है। आपको बता दें यह कंपनी टाटा ग्रुप का हिस्सा है। इस कंपनी द्वारा सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, थर्मल ऊर्जा एवं जलविद्युत आदि काम किया जाता है। कंपनी वितरण एवं संचरण क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

3. Adani Green Energy Limited

सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा उत्पादन करने वाली अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत की एक प्रमुख कंपनी है।

4. Inox Wind Limited

इनॉक्स विंड लिमिटेड पवन ऊर्जा क्षेत्र में का करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है। कंपनी द्वारा पवन टर्बाइन निर्माण एवं परियोजना विकास एवं प्रबंधन क्षेत्र में काम करती है।

5. JSW Energy Limited

JSW एनर्जी लिमिटेड भारत की बिजली उत्पादक कंपनी है जो कि नवीकरणीय क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी बिजली उत्पादन, बिजली ट्रेडिंग तथा वितरण से सम्बंधित कार्य करती है।

Also Read

8th Pay Commission: JCM को पुरानी पेंशन बहाली की उम्मीद, ये हैं 8वें CPC की मांगें

6. Renew Power Limited

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली बड़ी कंपनियों में रिन्यू पावर लिमिटेड कंपनी का नाम भी आता है। अभी के समय में कंपनी मुख्य रूप से सौर एवं पवन ऊर्जा की परियोजनाओं पर काम कर रही है। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए मजबूत प्रयासों पर लगी हुई है।

7. Azure Power Global Limited

Azure Power Global Limited भारत की नवीकरणीय क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। कम्पनी द्वारा कई बड़े सौर ऊर्जा परियोजनों पर काम किया जा रहा है। यह कंपनी सौर ऊर्जा निर्माण एवं वितरण करने का काम करती है।

यह भी पढ़ें- इस Solar Stock ने बाज़ी पलट दी, एक साल में 500 प्रतिशत रिटर्न, रेवेन्यू में 6100 प्रतिशत की ग्रोथ, और बढ़ेगा शेयर प्राइज

8. Suzlon Energy Limited

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अपना प्रमुख काम कर रही है। कंपनी पवन टर्बाइन डिजाइन, पवन ऊर्जा परियोजना प्रबंधन, निर्माण एवं वितरण करती है।

9. Indosolar Limited (Penny Stock)

इंडो सोलर लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है। भारत में कंपनी सौर सेल एवं मॉड्यूल का निर्माण करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह सोलर पैनल में इस्तेमाल किये जाते हैं।

10. Websol Energy System Limited

Websol Energy System Limited भारत के सौर ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। यह कंपनी अपने बेहतर कार्य और उत्पादन गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। कंपनी सौर सेल तथा मॉड्यूल का निर्माण करती है।

Also Read

Home Loan, Auto Loan और Education Loan अब होंगे सस्ते, PNB ने घटाई ब्याज दरें ऑटो लोन ऑटो लोन

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version