1kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने में कितना खर्चा होगा, जाने पूरी डीटेल्स

1kw-solar-system-complete-installation-cost
1kW सोलर सिस्टम के इंस्टाल का खर्च की जानकारी

1kW सोलर सिस्टम

गर्मी के सीजन में बिजली की डिमांड एवं खर्च में वृद्धि होती है और बिजली के बिल में भी बड़ोत्तरी देखने को मिलती है। साथ ही बिजली जाने के कारण लोगो को काफी दिक्कतों को भी झेलना पड़ता है। ऐसी बातो के हल के लिए और बिजली बिल में कमी लाने को सोलर पैनल इंस्टाल करना ही सही हल है। अब जिन भी लोगो के घरों बिजली का लोड कम हो तो वो 1 kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते है।

आज के इस आर्टिकल में आपको 1 kW के सोलर सिस्टम ओके इंस्टाल करने के खर्च की जानकारी देंगे। 1 kW के सोलर पैनल सिस्टम से घर के सामान्य उपकरण जैसे – टेलीविजन, 1 पंखा एवं 4 से 5 LED बल्ब को इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सिस्टम कैपेसिटी वैसी जगहों के लिए काफी है जोकि हर दिन 5 यूनिट के पावर लोड को इस्तेमाल कर रहे हो। 1 kW के सोलर पैनल से हर दिन इतनी बिजली पैदा हो सकेगी।

सोलर सिस्टम के उपकरण

एक सोलर सिस्टम में काफी पार्ट्स होते है जैसे सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर एवं सोलर बैटरी। सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाइफेशियल टाइप में आते है। सोलर पैनलों के अतिरिक्त सोलर सिस्टम में PWM अथवा MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर को इस्तेमाल करते है जोकि पैनलों से पैदा हो रहे DC करंट को AC करंट में बदलने का काम करते है। फिर बैटरी इस बिजली को स्टोर कर लेती है।

सोलर सिस्टम के टाइप

1 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम को इलेक्ट्रिक ग्रिड से जोड़ते है ताकि सिस्टम एवं ग्रिड में बिजली का लेनदेन हो पाए। ये सिस्टम आपको प्रदेश एवं केंद्र की सब्सिडी का लाभ देता है और सरलता से लोन भी मिल जाता है। यह सिस्टम कम पावर कट वाले इलाको में उपर्युक्त रहते है और ये बैटरी को प्रयोग में नही लाते है।

Also Read

प्याज पर 20% निर्यात शुल्क लगा, कीमतों में आएगा बड़ा बदलाव! जानें क्यों बढ़ा उत्पादन

वही ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में सोलर पैनल से पैदा हुई बिजली को बैटरी में स्टोर करते है जिसको बाद में इस्तेमाल करते है। ये सिस्टम इंडिपेंडेंट होकर अपना कार्य करता है एवं पावर कट वाले क्षेत्रों में काफी अच्छा रहता है। इसमें स्टोर होने वाली बिजली को बिजली जाने पर इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढे:- अब 1kW सोलर सिस्टम को सिर्फ 20,000 रुपए में इंस्टाल करें, योजना एवं सब्सिडी जाने

1kW ऑफ़-ग्रिड सोलर सिस्टम का मूल्य

सोलर पैनल30 हजार रुपए
सोलर इन्वर्टर15 हजार रुपए
सोलर बैटरी20 हजार रुपए
टोटल कॉस्ट70 हजार रुपए
Also Read

Power of Attorney से क्या कोई आपकी प्रॉपर्टी बेच सकता है? जानिए इसको लेकर क्या कहता है कानून

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version