महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की तैयारी, सभी डिटेल्स देखे

5-gw-grid-connected-solar-power-project-to-be-set-up-in-maharashtra
महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगेगा

महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से 5 हजार मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर परियोजना से प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से लॉन्ग टेरेन आधार पर बिजली को खरीदने को एक टेंडर घोषित हुआ है। इस बोली को जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 रखी है और बोली को अगले दिन में खोला जाना है। बोली कर्ताओं को टेंडर दस्तावेजों के लिए 25 हजार रुपए और प्रोसेसिंग शुल्क के 1.5 मिलियन + जीएसटी का पेमेंट करना जरूरी है। साथ ही उनको 1 लाख रुपए/ मेगावाट + जीएसटी रकम को जमा करना होगा।

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर पाएं 70% की सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी

बिडिंग में जरूरी योग्यताएं

5 हजार मेगावॉट की जॉइंट कैपेसिटी की चुनी गई परियोजना को देश के किसी भी स्टेट में लगा सकते है और इनमे सोलर PV तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। इस तकनीक में क्रिस्टलाईन सिलिकान या पतली परत, ट्रेकर्स सहित या बगैर, समेत नई तकनीक पर सोचा जाएगा। सिर्फ व्यवसायिक प्रोव और ऑपरेशनल तकनीक को स्वीकृति मिली।

अब तक कमीशन नही हुई कंस्ट्रक्शन परियोजना और पूर्व में शुरू हो गई हो, किंतु लॉन्ग टर्म पावर परचेज के करार नही हुआ हो तो वे भी एलिजिबल होगी। बंधन वे वर्तमान के खरीदारों पर बॉन्ड न हो और दूसरे केंद्रीय या राज्य के भीतर स्वीकृत न हुए हो।

Also Read

सोलर पैनल की कीमत 4 साल के बिल जितनी, उसके बाद फ्री बिजली, जानें 5 जरूरी सवालों के जवाब

बिडिंग में निर्धारित फाइनेंशियल स्टेटस

एक ही जगह में न्यूनतम परियोजना की कैपेसिटी 100 MW आदेशित रहेगी। बोलीकर्ताओं को परियोजना में जरूरी 100 फीसदी जमीन सुरक्षित करनी पड़ेगी और बिडिंग जमा करते टाइम पर अस्थाई जगह देनी पड़ेगी। उनको ये तय करना पड़ेगा कि चुनी हुई तकनीक सोलर मॉड्यूल ऑर्डर के मॉडल और मैन्युफैक्चर की अनुमोदित सूची में दिए MNRE नियमो को पूर्ण करती है।

31 मार्च 2024 में खत्म हुए वित्त वर्ष में बोली करतो की न्यूनतम कुल संपत्ति 4 मिनिमम/MW हो। बीते वित्त वर्ष में कोटेड कैपेसिटी का न्यूनतम सालाना टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 मिलियन/ MW हो। इससे पूर्व MSEDCL ने बोली के 4 विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित कुल 615MW की सोलर परियोजना में टेंडर निकाला था। पीएम कुसुम योजना के तहत डंसंट्रेलाइज़्ड सोलर परियोजना से 225MW पावर खरीदने में बिडिंग मांगी थी।

Also Read

क्या सरकार जबरदस्ती निजी जमीन का अधिग्रहण कर सकती है? जान लो नियम

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version