5 HP सोलर पंप लगाएं, आसानी से करें सिंचाई, देखें पूरा खर्चा

5 HP सोलर पंप लगाएं, आसानी से करें सिंचाई, देखें पूरा खर्चा
5 HP सोलर पंप
5 HP सोलर पंप

देश की ज्यादातर आबादी कृषि से जुड़े कार्य करती है, कृषि को विकसित करने के लिए जरूरी है कि आधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग किया जाए, ऐसे उपकरणों के प्रयोग से अनेक प्रकार के लाभ होते हैं। कृषि क्षेत्र में सिंचाई एक जरूरी काम होता है, अनेक फसलों के उत्पादन के लिए सिंचाई आवश्यक होती है। 5 HP सोलर पंप को लगाकर आप आसानी से खेतों में सिंचाई कर सकते हैं।

सोलर पंप से करें सिंचाई

सोलर पंप को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में इनके प्रयोग से जीवाश्म ईंधन से चलने वाले पंप को प्रचलन से खत्म किया जा सकता है, एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने में सहायता प्राप्त की जा सकती है, सोलर पंप किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं। सामान्यतः जीवाश्म ईंधन या ग्रिड बिजली से चलने वाले पंप का ही प्रयोग किया जाता है, सोलर पंप को लगाकर लंबे समय तक बिजली बिल को कम किया जा सकता है।

5 HP सोलर पंप की जानकारी

सोलर पंप को सबमर्सिबल वाटर पंप और सोलर वाटर पंप के नाम से भी जाना जाता है। कृषि क्षेत्र में सिंचाई करने के लिए ही मुख्यतः इन पंप का प्रयोग किया जाता है। एक सोलर पंप को चलाने के लिए सोलर पैनल एवं सोलर इंवर्टर को स्थापित किया जाता है, सोलर पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, ये DC रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं। डीसी को एसी में बदलने के लिए ही सोलर इंवर्टर को सिस्टम में जोड़ा जाता है।

सोलर पंप मुख्य रूप से DC एवं AC प्रकार के होते हैं। AC से चलने वाले वाटर पंप की कीमत कम रहती है, DC पंप महंगे होते हैं। 5 HP सोलर पंप को चलाने के लिए 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाते हैं। सोलर पैनल का चयन किसान अपनी बिजली की जरूरत एवं बजट के अनुसार कर सकते हैं। 5 HP सोलर पंप को लगाने में लगभग 2.5 लाख रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

Also Read

कैश और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ मिल रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार – जानें कीमत

5 HP सोलर पंप को चलाने के लिए सोलर पैनल

सोलर पंप को चलाने के लिए मुख्यतः पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को लगा सकते हैं, 5 एचपी के सोलर पंप के लिए 330 वाट क्षमता के 15 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को लगाया जा सकता है। इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता कम रहती है। साथ ही इनकी कीमत भी कम रहती है। अधिक दक्षता के लिए मोनोक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को लगा सकते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत भी अधिक रहती है।

सोलर पंप को लगाने के बाद आसानी से इन्हें सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के माध्यम से चला सकते हैं, इस सिस्टम को लगा कर आप बिजली बिल को कम करने के साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं। जब सिंचाई नहीं होती है तो ऐसे में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को आप अपने नजदीकी डिस्कॉम पर बेच सकते हैं।

Also Read

Taxpayers सावधान! अब आपका FB, Email और Computer तक चेक करेगा Income Tax डिपार्टमेंट!

Published
Categorized as News

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version