मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल, बिजली की टेंशन करें खत्म

सोलर पैनल को कम कीमत में लगाने के लिए सरकारी सब्सिडी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल, बिजली की टेंशन करें खत्म

सोलर पैनल को लगाने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, सोलर पैनल का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जाता है। ऐसे में कम कीमत में 2kW सोलर पैनल (2kW Solar Panel Subsidy) लगाकर आप अपनी बिजली की कई आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

मात्र 30 हजार रुपये में लगवाएं 2kW सोलर पैनल

सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का निर्माण करते हैं, जिसका प्रयोग कर के उपभोक्ता बिजली की पूर्ति कर सकते हैं, और बिजली बिल को कम कर सकते हैं। सोलर पैनल द्वारा बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल होती है, इसमें किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर पैनल के इसी महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी योजना के द्वारा इन्हें लगाने में मदद की जा रही है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर के आप मात्र 30 हजार रुपये में 2kW सोलर पैनल इंस्टाल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा हर घर सोलर अभियान भी शुरू किया गया है।

केंद्र सरकार से सोलर सब्सिडी

साल की शुरुआत में ही केंद्र सरकार द्वारा सोलर पैनल को लगवाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना को जारी किया गया। इस योजना के माध्यम से 1kW से 10kW तक के सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सोलर सिस्टम को एक बार लगाने के बाद 25 साल तक ग्राहक बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं। इसमें दी जाने वाली सब्सिडी:-

  • 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 30 हजार रुपये
  • 2kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 60 हजार रुपये
  • 3kW से 10kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम- 78 हजार रुपये

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली सोलर सब्सिडी

केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें भी नागरिकों को सोलर सब्सिडी प्रदान कर रही है, ऐसे में दोनों सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर कुल खर्चे को कम किया जा सकता है।

Also Readmp-cm-launches-new-solar-pump-scheme-know-application-process

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाएं , कम कीमत पर पम्प लगाएं

  • 1kW सोलर सिस्टम- 15 हजार रुपये
  • 2kW सोलर सिस्टम – 30 हजार रुपये
  • 3kW से 10kW सोलर सिस्टम- 30 हजार रुपये

ऐसे में 1kW पर कुल 45 हजार रुपये, 2kW पर 90 हजार रुपये और 3kW से 10kW सोलर सिस्टम पर कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

2kW सोलर पैनल की जानकारी

2kW सोलर पैनल का प्रयोग कर के हर दिन 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस क्षमता के सोलर पैनल को लगाने के लिए कुल 200 वर्गफीट जगह की जरूरत होती है, सामान्यतः 2kW सोलर पैनल को लगवाने में कुल खर्चा 1.20 लाख रुपये तक रहता है, सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर इन्हें मात्र 30 हजार रुपये में लगाया जा सकता है।

इसमें भुगतान की गई राशि भी आने वाले 15 माह में वापस प्राप्त कर सकते हैं। और 25 साल में बिल में कुल 5 लाख रुपये से ज्यादा की बचत की जा सकती है। योजनाओं के माध्यम से पैनल लगवाने पर 5 वर्ष की फ्री मेंटनेंस की सुविधा भी दी जाती है।

Also Readप्रीमियर एनर्जीज शेयर का कमाल, एक दिन में पैसे डबल

प्रीमियर एनर्जीज शेयर का कमाल, एक दिन में पैसे डबल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें