अब खुद से लगाएं सोलर पैनल, जानें पूरी प्रोसेस

सोलर पैनल लगवाने के बाद यूजर अपनी बिजली की जरूरतों को सोलर एनर्जी के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

अब खुद से लगाएं सोलर पैनल, जानें पूरी प्रोसेस

सोलर सिस्टम (Solar Panel System) की लोकप्रियता आज के समय में बहुत बढ़ गई है, ज्यादातर घरों एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सोलर पैनल लगे हुए देखे जा सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद यूजर अपनी बिजली की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं, और बिजली बिल को भी कम कर सकते हैं।

सोलर पैनल को खुद से भी स्थापित किया जा सकता है। पैनल को लगाने के बाद बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। सरकार द्वारा भी नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।

सोलर पैनल से बनाएं सोलर सिस्टम

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में पैनल एवं सोलर इंवर्टर शामिल होते हैं, इन दोनों का ही प्रयोग सभी प्रकार के सिस्टम में किया जाता है। मुख्यतः निम्न 3 प्रकार से सोलर सिस्टम को लगाया जाता है:-

Also ReadRation card Benefits: राशन कार्ड पर क्या-क्या मिलता है? एक क्लिक में ऐसे करें पूरी लिस्ट चेक!

Ration card Benefits: राशन कार्ड पर क्या-क्या मिलता है? एक क्लिक में ऐसे करें पूरी लिस्ट चेक!

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (On-Grid Solar System): इस प्रकार के सोलर सिस्टम में पैनल से जनरेट होने वाली बिजली को सीधे ही ग्रिड को ट्रांसफर किया जाता है। एवं ग्रिड की बिजली का उपयोग ही यूजर द्वारा किया जाता है। इस सिस्टम में आदान-प्रदान होने वाली बिजली की गणना नेट मीटर से की जाती है।
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम (Off-Grid Solar System): इस प्रकार के सोलर सिस्टम में पैनल, इंवर्टर के साथ में बैटरी को भी कनेक्ट किया जाता है। इस सिस्टम को लगाकर पावर बैकअप किया जा सकता है। ज्यादा बिजली कटौती वाले स्थानों के लिए यह सिस्टम बेस्ट रहता है।
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम (Hybrid Solar System): यह एक एडवांस सोलर सिस्टम है, इस सिस्टम में बैटरी और नेट मिटरिंग दोनों ही की जाती है। ऐसे सिस्टम को लगाकर हर समय बिजली का उपयोग किया जा सकता है।

अब खुद से लगाएं सोलर पैनल

इस प्रकार सोलर पैनल को सोलर सिस्टम में स्थापित करें:-

  • सोलर पैनल से इन्वर्टर एवं बैटरी को जोड़ने के लिए 6mm या 10mm वाली वायर का प्रयोग किया जाता है।
  • इसमें प्रयोग होने वाली वायर की अधिकतम लंबाई 10-12 मीटर तक हो सकती है, इससे अधिक लंबाई होने पर पावर लॉस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • सोलर पैनल को पैनल स्टैन्ड एवं फ्रेम की सहायता से इंस्टाल किया जाता है, जिसे वे तेज हवा और आंधी तूफान में भी सुरक्षित रह सकते हैं।
  • सिस्टम में प्रयोग होने वाली वायर को सुरक्षित रखने में लिए फिटिंग पाइप का प्रयोग कर सकते हैं।
  • पैनल एवं बैटरी के एक समान टर्मिनल को ही वायर कनेक्टर की सहायता से जोड़े। अब बैटरी से निकलने वाले वायर को इंवर्टर से कनेक्ट करें। एवं घर के मैन इलेक्ट्रिक बोर्ड से कनेक्ट कर बिजली का प्रयोग करें।

सोलर सिस्टम को घर में स्थापित करने से पहले बिजली के सही लोड की जानकारी का होना आवश्यक होता है, बिजली के लोड की जानकारी बिजली के बिल एवं इलेक्ट्रिक मीटर की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।

Also ReadPolice Bharti: 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, 19,838 पद खाली, ₹50,000+ सैलरी, फटाफट करें आवेदन!

Police Bharti: 10वीं पास के लिए पुलिस में बंपर भर्ती, 19,838 पद खाली, ₹50,000+ सैलरी, फटाफट करें आवेदन!

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें