पुराना स्मार्टफोन बनाएं एकदम नया! बस अपनाएं ये सिंपल जुगाड़ और पाएं कमाल की स्पीड

पुराना फोन स्लो हो गया है? हैंग करता है? अब नया खरीदने की जरूरत नहीं! जानिए ऐसे आसान ट्रिक्स जो आपके फोन को बना देंगे बिल्कुल नया बैटरी से लेकर इंटरफेस तक हर चीज़ में आएगा सुधार, बस फॉलो करें ये स्मार्ट स्टेप्स!

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

पुराना स्मार्टफोन बनाएं एकदम नया! बस अपनाएं ये सिंपल जुगाड़ और पाएं कमाल की स्पीड
पुराना स्मार्टफोन बनाएं एकदम नया! बस अपनाएं ये सिंपल जुगाड़ और पाएं कमाल की स्पीड

अगर आपका पुराना स्मार्टफोन अब पहले जैसा परफॉर्म नहीं कर रहा है और हर बार उसे इस्तेमाल करते वक्त आपको निराशा होती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। ‘जुगाड़’ का थोड़ा सा इस्तेमाल करके आप अपने पुराने डिवाइस को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। बस कुछ आसान से ट्रिक्स अपनाने होंगे, जिनमें से ज़्यादातर आप खुद ही घर बैठे कर सकते हैं। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह एक बेहद काम की गाइड है जो पुराने फोन को बिना नया खरीदे फिर से स्मार्ट बना सकती है।

पुराने फोन को क्लीन और अपडेट करना है पहला स्टेप

कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन इस वजह से धीमा हो जाता है क्योंकि हमने उसमें बेवजह के ऐप्स, डुप्लीकेट फोटोज और कैशे फाइल्स भर रखी होती हैं। ये न सिर्फ इंटरनल स्टोरेज को फुल कर देते हैं, बल्कि प्रोसेसर और रैम पर भी अतिरिक्त दबाव डालते हैं। सबसे पहले अपने फोन में स्टोरेज सेटिंग्स चेक करें और फालतू डेटा को हटाएं। इसके बाद फोन को लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर वर्जन पर अपडेट करें, जिससे सिक्योरिटी फीचर्स और स्पीड दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढें- WhatsApp में आए 12 जबरदस्त नए फीचर! ऑनलाइन स्टेटस से लेकर डॉक्युमेंट स्कैन तक सबकुछ बदला

होम स्क्रीन को करें रिफ्रेश, मिलेगा नया लुक

फोन की विज़ुअल अपील को सुधारने के लिए आप होम स्क्रीन का मेकओवर कर सकते हैं। इसके लिए Nova Launcher या Microsoft Launcher जैसे ऐप्स का सहारा लिया जा सकता है। ये न सिर्फ नए आइकन पैक और वॉलपेपर लाते हैं, बल्कि यूजर इंटरफेस को कस्टमाइज भी करते हैं। पुराने फोन में से अनावश्यक विजेट्स और एनिमेशन हटाने से बैटरी की खपत कम होती है और फोन की स्पीड में सुधार आता है।

बैटरी से जुड़ी दिक्कतें दूर करना भी है जरूरी

जैसे-जैसे स्मार्टफोन पुराना होता है, उसकी बैटरी लाइफ भी कम होती जाती है। अगर आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है, तो सेटिंग्स में जाकर यह जांचें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी की खपत कर रहे हैं। जरूरत ना हो तो ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें या उन्हें ‘Battery Saver’ मोड में डाल दें। अगर बैटरी बहुत ज्यादा खराब हो गई है तो उसे बदलवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो फोन को फिर से उपयोगी बना सकता है।

फैक्ट्री रीसेट से मिलेगा नया जैसा अनुभव

अगर फोन बार-बार हैंग हो रहा है, ऐप्स क्रैश कर रहे हैं या इंटरफेस बहुत स्लो हो गया है, तो ‘Factory Reset’ एक स्मार्ट विकल्प है। इससे फोन का सारा डेटा मिट जाता है और डिवाइस वैसे हो जाता है जैसा वह पहली बार बॉक्स से निकालने पर था। हालांकि, रीसेट करने से पहले जरूरी डाटा का बैकअप लेना बिल्कुल न भूलें।

Also ReadKVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें जरूरी तारीखें, योग्यता और लास्ट डेट देखें

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें जरूरी तारीखें, योग्यता और लास्ट डेट देखें

एक्सेसरीज को करें अपग्रेड

सिर्फ फोन की इंटरनल क्लीनिंग ही नहीं, एक्सटर्नल एक्सेसरीज़ को अपग्रेड करके भी आप एक बेहतर अनुभव पा सकते हैं। एक नया केस, ट्रेंडी स्क्रीन प्रोटेक्टर, वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन या पोर्टेबल मोबाइल स्टैंड जैसे अपग्रेड्स से न सिर्फ आपका फोन नया लगेगा, बल्कि यूजर एक्सपीरियंस भी मजेदार हो जाएगा।

यह भी देखें- अब जियो, एयरटेल और Vi यूजर्स फ्री में देख सकेंगे Netflix! जानिए कैसे मिलेगा फायदा

क्लाउड स्टोरेज से करें स्पेस मैनेजमेंट

अगर आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज लगातार फुल हो रहा है, तो Google Photos, OneDrive या iCloud जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवाओं का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है। इससे आप फोटो और फाइल्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं और फोन की इंटरनल मेमोरी को खाली करके उसकी स्पीड में सुधार ला सकते हैं। क्लाउड स्टोरेज का एक और फायदा यह है कि आपका डाटा सेफ रहता है और किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है।

नया फोन खरीदने की जरूरत नहीं

स्मार्टफोन की दुनिया में हर साल नए-नए मॉडल आते हैं, लेकिन हर किसी के लिए हर साल नया फोन खरीदना संभव नहीं होता। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी समझदारी और टेक्निकल जुगाड़ का इस्तेमाल करें, तो आपका पुराना फोन भी पूरी तरह नया जैसा फील देने लगेगा। बस आपको ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना है।

Also Read31 मार्च से पहले निपटा लें ये इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

31 मार्च से पहले निपटा लें ये इनकम टैक्स से जुड़े जरूरी काम, वरना होगा बड़ा नुकसान

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें