
देश का सबसे बड़ा युवा खेल आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स-Khelo India Youth Games 2025 4 मई से 15 मई तक बिहार और नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस बार अपने सातवें संस्करण में पहुंच गया है, जिसमें देशभर से करीब 10,000 युवा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्घाटन 4 मई को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ।
पांच शहरों और दिल्ली में हो रही है मेजबानी
Khelo India Youth Games 2025 की मेजबानी बिहार के पांच प्रमुख शहरों—पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय—के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में की जा रही है। इस आयोजन में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें Olympic, Non-Olympic और पारंपरिक भारतीय खेल शामिल हैं। शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइक्लिंग जैसे तकनीकी खेलों की प्रतियोगिताएं विशेष रूप से दिल्ली में आयोजित की जा रही हैं।
4 मई से तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल से हुई शुरुआत
खेलों की शुरुआत 4 मई से तीरंदाजी (Archery), कबड्डी (Kabaddi) और वॉलीबॉल (Volleyball) के मुकाबलों से हुई। तीरंदाजी के मुकाबले भागलपुर के सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स, कबड्डी के मुकाबले राजगीर के इंडोर हॉल – हॉल 2, और वॉलीबॉल के मुकाबले पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं।
दूसरे दिन से स्विमिंग, शूटिंग और फुटबॉल का आगाज
5 मई से कई अन्य खेलों की शुरुआत हुई जिनमें स्विमिंग (Swimming), शूटिंग (Shooting) और फुटबॉल (Football) प्रमुख हैं। शूटिंग की प्रतियोगिता डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में हो रही है, जबकि फुटबॉल के मुकाबले बेगूसराय के दो स्थानों—यमुना भगत स्टेडियम और आईओसीएल बरौनी—में आयोजित किए जा रहे हैं।
एथलेटिक्स 12 मई से, 15 मई तक होंगे मुकाबले
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सबसे चर्चित खेलों में से एक एथलेटिक्स (Athletics) की शुरुआत 12 मई से होगी। यह मुकाबले पटना के एथलेटिक्स ग्राउंड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे और 14 मई तक चलेंगे।
हॉकी और अन्य प्रमुख खेल
हॉकी के मुकाबले 7 से 13 मई तक राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं बॉक्सिंग, टेनिस, वेटलिफ्टिंग, जिमनास्टिक, बास्केटबॉल, रेसलिंग, योगासन, कलारीपयट्टू और थांग-ता जैसे विविध और पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं 10 मई से शुरू होकर 15 मई तक चलेंगी।
पिछली बार तमिलनाडु में हुआ था आयोजन
पिछले संस्करण की बात करें तो 2024 में यह आयोजन तमिलनाडु के चार शहरों—चेन्नई, मदुरै, त्रिची और कोयंबटूर—में किया गया था, जिसमें 5600 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया था। उस संस्करण में महाराष्ट्र ने 57 गोल्ड, 48 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।
इस बार 28 खेलों में होगी कांटे की टक्कर
इस साल कुल 28 खेलों की प्रतिस्पर्धाएं हो रही हैं। इनमें पारंपरिक भारतीय खेलों जैसे मलखंब, योगासन, खो-खो के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल के खेल जैसे जिमनास्टिक, शूटिंग, स्विमिंग, रग्बी और टेबल टेनिस शामिल हैं। इन खेलों को अलग-अलग शहरों के विशेष स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है।
टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट में होगी पदक की जंग
खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट में होता है, जहां देश के हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों के लिए मेडल जीतकर पदक तालिका में योगदान करते हैं। प्रतियोगिता का चैंपियन वह राज्य बनता है, जो सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतता है।
राष्ट्रीय एकता और खेल प्रतिभा को बढ़ावा
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मुख्य उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच देना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। यह मंच न केवल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी के लिए तैयार करता है, बल्कि भारत के स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और Grassroot Sports Ecosystem को भी मजबूत करता है।