बाइक की टंकी फुल कराना पड़ा भारी! ये गलती पड़ी जेब पर भारी, अभी जान लें वरना पछताएंगे

क्या आप हमेशा अपनी बाइक की टंकी में पेट्रोल फुल करवाते हैं तो ऐसा कराना आपको भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं ऐसा कराने से आखिर आपका क्या नुकसान होता है

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

बाइक की टंकी फुल कराना पड़ा भारी! ये गलती पड़ी जेब पर भारी, अभी जान लें वरना पछताएंगे

अक्सर पेट्रोल पंप अधिकतर ऐसे लोग मिल जाते हैं जो अपनी बाइक की टंकी को हमेशा फुल करा लेते हैं ताकि बार बार उन्हें इतनी दूर आना ना पड़े। लेकिन आपको बता दें इससे आपको ऐसा लगता होगा कि आपकी यह समझदारी है और आपका समय भी बच गया है तो आप यह बिलकुल गलत सोच रहें हैं। ऐसा करना आपको भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं बाइक की टंकी फुल ना कराने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्रिज को किचन के चूल्हे के पास रखना सही है या गलती? जानें

बाइक की टंकी फुल कराने पर होंगी ये दिक्क़ते

१ . पेट्रोल टंकी पर बढ़ता भारी दबाव

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

पेट्रोल पंप भरवाते समय यदि कट लगता है और आप जबरदस्ती तेल भरने के लिए कहते हैं तो इससे टंकी में प्रेशर बनता है। इस अधिक दबाव की वजह से बाइक के फ्यूल सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस वजह से बाइक के पुर्जे धीरे धीरे करके ख़राब होने लगते हैं। और यह कम ही साल तक चलेगी।

२. EVAP सिस्टम का ख़राब होना

बाइक में कई ऐसे सिस्टम लगे हुए हैं जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। पर्यावरण में प्रदूषण ना हो इसके लिए EVAP सिस्टम लगा होता है। यह सिस्टम पेट्रोल से निकलने वाली गैसों को हवा में फैलने से रोकने का काम करता है। यदि आप बाइक के पेट्रोल टैंक को पूरा भरवाते हैं तो EVAP सिस्टम में अधिक भार पड़ने लगता है क्यूंकि इसमें पेट्रोल की जैसे अधिक से ज्यादा चली जाती हैं। इससे सिस्टम का जल्दी ख़राब होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

Also ReadBirth Certificate Online Apply: घर बैठे बनाएं नया जन्म प्रमाण पत्र, जल्दी आवेदन करें

Birth Certificate Online Apply: घर बैठे बनाएं नया जन्म प्रमाण पत्र, जल्दी आवेदन करें

3. पेट्रोल रिसने से आग लगने का भी

पेट्रोल बार बार ना आना पड़े इसके लिए यदि आप बाइक की टंकी को एक साथ ही फुल करवा लेते हैं तो इससे पेट्रोल लीकेज की समस्या अधिक बढ़ सकती है। यदि किसी बाइक में पेट्रोल का रिसाव तेजी से हो रहा है तो उस पर कभी भी आग पकड़ सकती है या खरता बढ़ सकता है।

4. पेट्रोल की होती है बर्बादी

कट लगने के बाद पेट्रोल डालने पर टंकी ओवरफ्लो होती है इससे पेट्रोल नीचे गिरने लगता है। इससे पेट्रोल तो बर्बाद होगा ही बल्कि पैसे भी बर्बाद होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप पेट्रोल भरवाते हैं तो उसकी रसीद जरूर लें।
  • अपनी बाइक की टंकी को 80-90 प्रतिशत तक ही फुल करें।
  • गर्मियों के महीने में टंकी पूरी भरने की गलती ना करें।
  • जैसे ही कट लगता है पेट्रोल न भरवाएं।

Also Readमोबाइल रिचार्ज के खर्चे में लगवाएं सोलर पैनल, जानें पूरी जानकारी

मोबाइल रिचार्ज के खर्चे में लगवाएं सोलर पैनल, जानें पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें