इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है, की तय मेंटेनेंस के काम की वजह से 'इंस्टेंट e- PAN' की सर्विस दो दिन तक नहीं मिलेगी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल पर जरुरी तकनीकी काम कर रहा है, इसी कारण से 17 से 19 अगस्त तक ई -पैन की सुविधा अस्थायी रुप से बंद रहेगी

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड
इनकम टैक्स विभाग का अलर्ट! इन दो दिनों तक नहीं बन पाएगा E-PAN कार्ड

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ऐलान किया है, की तय मेंटेनेंस के काम की वजह से ‘इंस्टेंट e- PAN’ की सर्विस दो दिन तक नहीं मिलेगी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ई -फाइलिंग आईटीआर पोर्टल पर बताया की इंस्टेंट e -PAN की सर्विसेज 17 अगस्त को रात 12 बजे से लेकर 19 अगस्त को रात 12 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी।

क्या है इंस्टेंट ई -पैन

इंस्टेंट ई -पैन एक डिजिटल पैन कार्ड होता है, जिसे आप अपने आधार कार्ड और उससे जुड़े मोबाइल नंबर की मदद से कुछ ही मिनटों में मुफ्त में बना सकते है, यह उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जिनके पास अभी तक पैन कार्ड नहीं है।

दो दिन की रुकावट क्यों

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपने पोर्टल पर जरुरी तकनीकी काम कर रहा है, इसी कारण से 17 से 19 अगस्त तक ई -पैन की सुविधा अस्थायी रुप से बंद रहेगी, विभाग द्वारा यूजर्स से अनुरोध किया गया है, की वे अपनी प्लानिंग इस सूचना के अनुसार बनाएं ताकि कोई परेशानी न हो।

Also ReadSaturday Bank Holiday: अब हर शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

Saturday Bank Holiday: अब हर शनिवार को बंद रहेंगे बैंक? सरकार ने दी बड़ी जानकारी

क्यों है ई -पैन जरुरी

आज के समय में पैन कार्ड कई सरकारी और निजी कामों के लिए जरुरी हो गया है, जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरना, बैंक खाता खोलना Mutual Fund में निवेश करना आदि, ऐसे में जिन लोगों के पास अभी तक पैन नहीं है, उनके लिए यह तत्काल ई -पैन सेवा एक आसान और तेज विअकल्प है।

क्या आप अपना ई -पैन डॉउनलोड कर सकते है

जिन लोगों ने पहले ही ई -पैन के लिए आवेदन कर दिया है, वे इन दो दिनों में भी अपना पैन कार्ड डॉउनलोड कर सकते है, यह सेवा सिर्फ नए ई -पैन बनाने पर रोक लगी है।

Also ReadFree-300-unit-electricity-under-new-solar-scheme

रूफटॉप सोलर योजना में 1 करोड़ घरों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, आवेदन करें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें