1 kW सोलर सिस्टम का खर्चा
अब बैटरी रहित सोलर इन्वर्टर आ रहा है और अधिकांश इनको लगातार बिजली मिलने पर यूज करते है। वैसे ये इन्वर्टर तभी ठीक है जब अच्छी बिजली सप्लाई मिल रही हो। सनलाइट न होने, रात के समय बैटरी नही होने पर बैकअप बिजली नहीं होगी।
1kVA ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर
बैटरी के बगैर सोलर पैनलों को यूज करने में आपको ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर को ले सकेंगे। 1 kW के सोलर सिस्टम को लगाने में आप 1kVA ग्रिड टाई सोलर इन्वर्टर को 15 हजार रुपए में ले सकते है। इस टाइप के इन्वर्टर में बैकअप कैपेसिटी नही मिलेगी। ये इन्वर्टर मुख्य रूप से डायरेक्ट बिजली के बिल को कम करते है।
1 kW सोलर पैनल की कीमत
1kW के सोलर पैनल का खर्च यूज हो रही तकनीक पर डिपेंड करेगी और 3 टाइप की सोलर पैनलों की तकनीक मार्केट में मिलेगी। कम खर्च पर 28 हजार रुपए में 1 kW के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को ले सकते है। मॉर्डन तकनीक के मोनोक्रिस्टलाइन पर्क तकनीक के सोलर पैनलों के 33 हजार रुपए में खरीद सकते है।
दोनो साइज से बिजली पैदा करने वाले एडवांस बाईफेशियल सोलर पैनल सर्वाधिक एफिशिएंट है। कम धूप में बिजली पैदा करने वाले 1 kW के बाईफेशियल सोलर पैनलों की कीमत 38 हजार रुपए होगी।
एक्स्ट्रा खर्चे
सोलर सिस्टम की सेफ्टी के लिए पैनल स्टैंड, तार, अर्थिंग किट एवं लाइटिंग अरेस्टर आदि उपकरण भी लेने होगे। ये सभी करीब 10 हजार रुपए में आ जायेगा।
टोटल खर्चा
सभी उपकरणों और बैटरी के बगैर सिस्टम के खर्चे में इंस्टॉल करने के चार्ज भी देने होंगे। इस प्रकार से एक 1kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्च 58 हजार रुपए होगा। अगर आपको सब्सिडी मिल जाए तो यह खर्च 45 हजार रुपए रहेगा।
बिना बैटरी के ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में बैटरी नही लगेगी और बैटरी न लगाने पर आपको दिन के समय बिजली मिल जाएगी। घर के उपकरणों का काम पैदा हो रही बिजली पर डिपेंड होगा, जैसे 1 kW के सोलर पैनलों से 700 वॉट बिजली मिलने पर 600 वॉट का लोड सम्हल जाएगा। ट्रांसफार्मर बिना टेक्नोलॉजी वाले इन्वर्टर कुछ महंगे होगे। ये 3kVA सोलर इन्वर्टर 65 हजार रुपए में आएगा।
इनबिल्ट बैटरी के साथ सोलर इन्वर्टर
सिर्फ दिन में बिजली यूज करने में आपको इनबिल्ड लिथियम बैटरी सहित सोलर इन्वर्टर को चुनना चाहिए। ये बैटरी करीब 10 सालो तक चलेगी और दिन में ही इस्तेमाल होने पर इसकी लाइफ बढ़ जाती है। दिन में पैनलों से बिजली लेने और बैटरी का यूज कम होने पर इनकी लाइफ 15-20 सालो आई हो जाएगी।
यह भी पढ़े:- 10kW सोलर सिस्टम से चलने वाले उपकरणों के नाम? डिटेल व कीमत भी जाने
UTL गामा+ 1kVA लिथियम MPPT सोलर PCU – LiFePO4 बैटरी
इस इन्वर्टर में 1kW तक के सोलर पैनलों को इंस्टॉल कर पाएंगे और ये इनबिल्ड लिथियम बैटरी सहित आने वाला है। रात के समय एवं बादलों में ये अच्छा समाधान देगा। इस सिस्टम में नियमित बैटरी चेंज नहीं करनी होगी। ये सोलर इन्वर्टर करीब 40 हजार रुपए में मिल जाएगा।
इनके साथ सोलर पैनल, पैनल स्टैंड, वायर एवं दूसरे उपकरणों पर 28 हजार रुपए का खर्च होगा। स्टैंड एवं तार पर 10 हजार रुपए का खर्च होगा। ऐसे में इन्वर्टर समेत 1kW का सोलर सिस्टम करीब 80 हजार रुपए आएगा।