मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाएं , कम कीमत पर पम्प लगाएं

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

mp-cm-launches-new-solar-pump-scheme-know-application-process

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों को सोलर पम्प लगाने के लिए 90% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, ऐसे में किसान सोलर पम्प को मात्र 19 हजार रूपये में लगा सकते हैं। सोलर पम्प को लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिसका आवेदन कर आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है?

Chief Minister Solar Pump Scheme

एमपी राज्य सरकार द्वारा सीएम सोलर पम्प योजना को जारी किया गया है, इस योजना का लाभ उठा कर आप कम कीमत में सोलर पम्प स्थापित कर सकते हैं, ऐसे में कृषि को पर्यावरण के अनुकूल ढंग से किया जा सकता है, क्योंकि सोलर उपकरण के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। कृषि में सिंचाई जैसे कार्यों को इन उपकरणों से कर सकते हैं।

सोलर पम्प योजना के लक्ष्य

  • किसानों को सौर ऊर्जा के प्रयोग को करने के लिए किसानो को प्रेरित किया जा रहा है।
  • डीजल एवं ग्रिड से चलने वाले सोलर पम्प के प्रयोग को कम करना।
  • किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना साथ ही बिल में बचत करना।
  • सोलर पम्प के प्रयोग से हरित भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है।

सोलर पंप योजना की जानकारी

Chief Minister Solar Pump Scheme Target
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

किसान सोलर पम्प के माध्यम से अपने खेतों में आसानी से सिंचाई कर सकते हैं, इसके प्रयोग से किसानों एवं पर्यावरण दोनों को ही लाभ होता है। किसान सोलर पम्प को अपने खेतों में स्थापित कर सकते हैं, सोलर पम्प को लगाने के बाद उसमें होने वाले नुकसान एवं रखरखाव का पूरा खर्चा किसान को ही देना होता है।

Also Readknow-all-about-bifacial-solar-panels-and-how-to-install-them

वर्टिकल बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं? ज्यादा बिजली बनाएं, बिल बचाएं

स्कीम में जरूरी योग्यताएं

  • आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास किसान कार्ड होना चाहिए।
  • पंप इंस्टाल करने में सिंचित जमीन भी होनी चाहिए।

आवेदन में जरूरी दस्तावेज

  • किसान आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकर के फोटो
  • स्थाई पता प्रमाण
  • मतदाता प्रमाण पत्र
  • खेत के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

यह भी पढ़े:- 1kW सोलर सिस्टम बैटरी का टोटल खर्च की जानकारी देखे

स्कीम में अप्लाई प्रोसेस

CM Solar Pump Scheme Application process
  • सबसे पहले सीएम सोलर पंप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • होम पेज में “New Application” विकल्प चुनें।
  • नए पेज में अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन होने को “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करें।
  • अब किसान नागरिक से जुड़ी बेसिक डिटेल्स देकर “Next” पर क्लिक करें।
  • अपनी आधार संख्या को डालकर “Send OTP” ऑप्शन चुनकर आधार कार्ड केवाईसी प्रोसेस को पूरा करें।
  • अपने कहते की डीटेल्स डालकर समग्र वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें ।
  • सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने पर कास्ट डिक्लेशन एवं कैडस्ट्राल मैपिंग आदि जानकारी दें।
  • कैडस्ट्राल मैपिंग में आपको पसंद के अनुसार 2 ऑप्शन चुनने को मिलेंगे।
  • सही पंपिंग सिस्टम ऑप्शन को चुनकर “Safe” पर क्लिक करें।
  • फॉर्म को चेक करके “Pay Now” ऑप्शन का चयन करें।
  • फिर मोबाइल पर एक आवेदन सीरियल नंबर प्राप्त हो जाता है।

Also Readअडानी के सबसे सस्ते सोलर पैनल मिलेंगे इतनी कीमत में

अडानी के सबसे सस्ते सोलर पैनल मिलेंगे इतनी कीमत में

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें