माइक्रोटेक 4kW सोलर सिस्टम
देश की टॉप सोलर कंपनियों में से एक माइक्रोटेक है। इनके द्वारा हर प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण किया जाता है, जो अपनी उच्च गुणवत्ता एवं दक्षता के लिए जाने जाते हैं। यदि आपके घर में हर दिन 16 से 20 यूनिट बिजली की खपत रहती है तो ऐसे में आप माइक्रोटेक 4kW सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।
4kW के सोलर सिस्टम की कीमत
माइक्रोटेक द्वारा बनाए गए पालीक्रिस्टलाइन एवं मोनो-पर्क सोलर पैनल का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं, इनमें पॉली प्रकार के पैनल की कीमत कम होती है। जबकि मोनो सोलर पैनल आधुनिक प्रकार के पैनल होते हैं, इनकी कीमत भी अधिक रहती है। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 350 वाट के 12 सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। सोलर पैनल के द्वारा ही सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का काम किया जाता है।
सोलर इन्वर्टर की कीमत
सोलर सिस्टम में डीसी को एसी में बदलने के लिए इंवर्टर को स्थापित किया जा सकता है, Microtek Hi-End 5KVA MPPT PCU को 60 हजार रुपए में खरीद सकते है। इसके द्वारा 4 क्व का लोड आसानी से चलाया जा सकता है। इन्वर्टर में 5 हजार वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं। इसमें MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा होता है, इसकी करंट रेटिंग 50 एम्पियर है। इसकी डीसी वोल्टेज रेटिंग 48V है। इस इंवर्टर के द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है। इसमें 4 सोलर बैटरी कनेक्ट की जाती है।
सोलर बैटरी की कीमत
4 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 4 बैटरी को इन्वर्टर में जोड़ सकते है। माइक्रोटेक की बैटरी की कीमत इस प्रकार है:-
- माइक्रोटेक 100Ah बैटरी- 10 हजार रुपए
- माइक्रोटेक 150Ah बैटरी- 15 हजार रुपए
- माइक्रोटेक 200Ah बैटरी- 18 हजार रुपए
सोलर सिस्टम में अन्य खर्चा
सोलर सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुछ अन्य उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है, सोलर सिस्टम में पैनल स्टैंड, ACDB/ DCDB, तार इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। सिस्टम में अन्य खर्चा 25 हजार रुपए तक हो सकता है।
मिलने वाली सब्सिडी
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के माध्यम से आप 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में सोलर पैनल को कम कीमत में स्थापित किया जा सकता है।
टोटल कॉस्ट
4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत
4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | 1.25 लाख |
माइक्रोटेक Hi-End 5KVA MPPT PCU | 60 हजार |
100Ah x 4 सोलर बैटरी | 40 हजार |
अन्य खर्चा | 25 हजार |
कुल खर्च | 2.5 लाख |
4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत
4kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल | 1.40 लाख |
माइक्रोटेक Hi-End 5KVA MPPT PCU | 60 हजार |
150Ah x 4 सोलर बैटरी | 60 हजार |
अन्य खर्चा | 25 हजार |
कुल खर्चा | 2.85 लाख |