सोलर पैनल का आविष्कार करने वाले पहले वैज्ञानिक, जानें पूरी डिटेल्स

Solar Panel Inventor: आज सोलर पैनल लगभग हर सेक्टरों के लोगो को बिजली दे रहे है। लेकिन इनके आविष्कार की कहानी काफी रोचक है तब ये काफी कम मात्रा में ही बिजली बना पा रहे थे।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

सोलर पैनल का आविष्कार करने वाले पहले वैज्ञानिक, जानें पूरी डिटेल्स

सोलर पैनल का आविष्कार

सोलर पैनल का आविष्कार साल 1954 में बेल लैब्स के केल्विन फुलर, डेरिल चैपिन एवं गेराल्ड पियर्सन नामक वैज्ञानिकों ने किया था। इन्हीं के प्रयास से बिजली बनाने में सोलर एनर्जी के प्रयोगात्मक सोलर पैनल को शुरू किया गया। उसी समय से आवासीय और औद्योगिक सेक्टर में काफी अनुप्रयोगों में सोलर पैनल यूज हो रहे हैं।

सोलर पैनल बिजली पैदा करने के साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षा देते हैं, इनके प्रयोग से प्रदूषण को कम किया जा सकता है। सोलर एनर्जी को यूज करने पर कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है, जिससे साफ एवं हरित एनर्जी को बनाने में प्रोत्साहन दिया जाता है।

सोलर पैनल और सेल का आविष्कार

solar panel design
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर पैनल के आविष्कार में फ्रांस के भौतिक विज्ञानी एलेक्जेंडर एडमंड बेकरेल का नाम सामने आता है। बेकरेल ने वर्ष 1939 में मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही एक डिवाइस बनाया जिससे सूरज की रोशनी को बिजली में बदला जा सकता था, उन्होंने अपने एक्सपेरिमेंट में फोटोवोल्टिक प्रभाव को खोजा था। इसमें 2 मेटल इलेक्ट्रोडों जैसे प्लैटिनम या गोल्ड को एसिडिक या एल्कलाइन के मिक्सर में डाला गया। फिर सूरज की रोशनी में रखने पर बिजली का करंट पैदा होने लग गया था।

पहले सोलर पैनल को साल 1883 में अमेरिका के वैज्ञानी चार्ल्स फ्रिट्स ने विकसित किया था। फ्रिट्स ने 2 धातु की इलेक्टोड में मध्य में एक कांच के सबस्ट्रेट के ऊपर डिपॉजिट सेलेनियम की पतली परत को लगाया था। जिस टाइम सूर्य का प्रकाश सेलेनियम की लेयर पर पड़ा, तो बिजली पैदा होने लग गई थी। वैसे ये सोलर पैनल काफी कम दक्षता का था, इसके द्वारा सूर्य की रोशनी का मात्र 1% भाग प्रयोग किया गया।

Also Readअब 3HP से 10HP सोलर पंप कम कीमत में लगाएं, साथ में सब्सिडी का लाभ उठाएं

अब 3HP से 10HP सोलर पंप कम कीमत में लगाएं, साथ में सब्सिडी का लाभ उठाएं

एडवांस टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल

advanced technology solar panels

साल 1954 तक सोलर पैनल का प्रैक्टिकल यूज पॉसिबल नहीं हो पा रहा था। फिर बेल प्रयोगशाला के 3 वैज्ञानिकों डेरिल चैपिन, केल्विन साउथर फुलर एवं गेराल्ड पियर्सन के द्वारा 4% एफिशिएंसी के सोलर पैनलों को बनाया गया। ये पहला सोलर सेल था जिससे आम बिजली के उपकरणों को पावर दी गई थी। फिर साल 1958 में हाफमैन इलेक्ट्रॉनिक्स से बने सोलर सेल को नासा के वैनगार्ड सैटलाइट इन में एक सेकंडरी एनर्जी सोर्स की तरह से लगाया था। ऐसे स्पेस मिशन में पैनल के जनरल फीचर का निर्माण को शुरू किया गया था।

यह भी पढ़े:- 12 kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने के टोटल खर्चे को जाने

कई टाइप के सोलर पैनल मौजूद

इस टाइम पर सोलर पैनल का निर्माण आधुनिक तकनीक के यूज से होता है, जिससे इनका यूज काफी एप्लीकेशन में किया जा रहा है। सोलर तकनीक का बेस अलेक्जेंड्रे-एडमंड बेकरेल ने रखा था, इसलिए उनको सोलर पैनल के आविष्कारक का श्रेय दिया जाता है। सोलर पैनल आज के समय में कई क्षेत्रों में प्रयोग किए जा रहे हैं। इनका प्रयोग घर से लेकर अंतरिक्ष तक सब जगह किया जा रहा है। बाजार में पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाइफेशियल प्रकार के पैनल उपलब्ध हैं।

Also Readindias-cheapest-4kw-solar-panel-system

देश के सबसे सस्ते 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें