पतंजलि 1kW सोलर पैनल लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ देखें

पतंजलि भारी की एक जानी-मानी कंपनी है, इनके सोलर पैनल का प्रयोग कर आप सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

patanjali-1kw-solar-panel-system-complete-guide

पतंजलि 1kW सोलर पैनल सिस्टम

पतंजलि भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग कर आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, इसके प्रयोग से हर दिन 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

पतंजलि 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Patanjali 1kW Polycrystalline Solar Panel
  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– पतंजलि के 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपए तक होती है, इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता कम होती है।
  • पतंजलि 1kW मोनो पर्क सोलर पैनल– पतंजलि के 1KW मोनो पर्क तकनीक के सोलर पैनल की कीमत 33 हजार रुपये तक हो सकती है, मोनो पर्क सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, ऐसे सोलर पैनल की दक्षता उच्च रहती है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर पैनल से इंवर्टर को जोड़ने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है, ऐसे में आप नॉर्मल इंवर्टर को भी सोलर इंवर्टर में बदल सकते हैं, बाजार से आप अपने सोलर सिस्टम के अनुसार सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद सकते हैं, ये PWM एवं MPPT तकनीक ममें उपलब्ध रहते हैं।

Ashapower Neon 80 सोलर चार्ज कंट्रोलर

Ashapower Neon 80 Solar Charge Controller
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

आशापावर का नियॉन 80 सोलर चार्ज कंट्रोलर प्रयोग कर के बैटरी से सोलर पैनलों को जोड़ सकते हैं, इसमें 2 बैटरी का प्रयोग भी किया जा सकता है, इस सोलर चार्ज कंट्रोलर से 2 kw सोलर पैनल जोड़ सकते हैं। इस चार्ज कंट्रोलर की कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक रहती है।

स्मार्टन सेविअर 12/24V 50A

Smarton Savior 12-24V 50A

स्मार्टन सेविअर 12/24V 50A चार्ज कंट्रोलर को 1 बैटरी के साथ 1 kw एवं 2 बैटरी के साथ में 1.5 KW सोलर पैनल से जोड़ा जा सकता है। यह PWM प्रकार का कंट्रोलर है, इसकी कीमत 4 हजार रुपये है। 1 या 2 बैटरी के इन्वर्टर में इस कंट्रोलर का प्रयोग किया जा सकता है, 1 ही बैटरी के साथ यूज करने में 5 200बी/12V सोलर पैनलों का प्रयोग किया जा सकता है।

Also Readeapro-1-kilowatt-solar-panel-complete-installation-guide

Eapro 1 किलोवाट सोलर पैनल को इंस्टाल करने के खर्च के सभी डिटेल्स जाने

यह भी पढ़े:- अब Eapro 5kW सोलर सिस्टम लगवाकर 30 साल तक फ्री बिजली पाए

पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा 40 हजार रुपये तक हो सकता है, इस पर आप नार्मल इंवर्टर बैटरी को जोड़ा जा सकता है, यदि आप एडवांस सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं, तो ऐसे में 60 हजार रुपये में आप सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Also ReadNHPC Share Price Target: खरीदें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

NHPC Share Price Target: खरीदें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें