सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

most-advanced-12kw-solar-system-price-and-installation-cost

एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, इसके लिए सरकार नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली के बिल को कम करने में भी सहायता मिलती है, एवं सभी प्रकार के बिजली से चलने वाले उपकरणों को इनके द्वारा चलाया जा सकता है। 12 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा कर आप सभी प्रकार के उपकरणों को चला सकते हैं।

एक पूरे सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है, सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद यूजर अनेक प्रकार से बिजली के लाभ पूरा कर सकते हैं।

सोलर इनवर्टर की कीमत

solar inverter price
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर इंवर्टर के प्रयोग से सोलर पैनल से बनने डीसी को एसी में बदलने का काम किया जाता है, सोलर इंवर्टर की MPPT तकनीक सबसे आधुनिक तकनीक है, आधुनिक तकनीक के सोलर इंवर्टर का प्रयोग आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं, 12kW, 15kW एवं 20kW के सोलर सिस्टम में अपने सिस्टम के अनुसार सोलर इंवर्टर लगा सकते हैं।

सेलक्रोनिक गैलेक्सी 10kW सोलर इन्वर्टर

सोलर इंवर्टर में टॉप परफ़ोर्मेंस के लिए फीचर्स भी प्रदान किया गया है, सेलक्रोनिक गैलेक्सी 10kW सोलर इन्वर्टर के द्वारा 10 kW के कैपिसिटी के लोड को आसानी से चला सकते हैं। इस हाई एंड सोलर सिस्टम को उच्च दक्षता को प्रदान करते हैं, सोलर सिस्टम में लिथियम बैटरी लगा कर आप सोलर सिस्टम कुशल बना सकते हैं, 12kW के सोलर सिस्टम को हाई लोड कैपिसिटी के लिए बनाया गया है, इसे मोबाइल से कंट्रोल कर सकते हैं। एवं इसकी VOC 600 वोल्ट रहती है।

Also ReadStandard Glass Lining IPO: ये कंपनी ला रही 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात, तैयार रहें

Standard Glass Lining IPO: ये कंपनी ला रही 600 करोड़ का IPO, सेबी में दाखिल किए कागजात, तैयार रहें

बैटरी की कीमत

solar battery price

लिथियम बैटरी में अनेक मॉडर्न फीचर्स प्रदान किये जाते हैं, नई तकनीक की सोलर बैटरी में पानी डालने एवं गैस एमिशन का काम खत्म हो जाती है, ये बैटरी कम वजन वाली रहती है, आधुनिक बैटरी से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सेलक्रोनिक पावरवॉल 2.0 हाई कैपेसिटी लिथियम PO4 बैटरी की क्षमता अधिक रहती है, 100 Ah की आधुनिक लिथियम बैटरी का प्रयोग आप अपने सिस्टम में कर सकते हैं।

12kW सोलर पैक की कीमत

12kW Solar Pack Price
12kW पॉली सोलर पैनल3.36 लाख रुपये
10kVA/ 48V इन्वर्टर1.30 लाख रुपये
4 x 100Ah सोलर बैटरी40 हजार रुपये
अन्य खर्चा 50 हजार रुपये
कुल खर्च6.61 लाख रुपये

यह भी पढ़े:- वर्टिकल बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं? ज्यादा बिजली बनाएं

सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर पैक

12kW मोनो सोलर पैनल4,56 लाख रुपये
10kVA/ 48V MPPT इन्वर्टर2.35 लाख रुपये
4 x 150Ah सोलर बैटरी1.30 लाख रुपये
अन्य खर्चा 70 हजार रुपये
कुल खर्च8.91 लाख रुपये

Also Readसोलर पैनल को इंस्टाल करें इस दिशा और कोण पर, ज्यादा बिजली बनाएं

सोलर पैनल को इंस्टाल करें इस दिशा और कोण पर, ज्यादा बिजली बनाएं

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें