Waaree 3kW सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा, देखें पूरी जानकारी

Waaree 3kW Solar System: वारी कंपनी को सोलर सिस्टम के प्रोडक्ट के मामले में देश में काफी लोकप्रियता मिली है। कंपनी के 3 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम से घर की हर दिन 15 यूनिट बिजली की जरूरत पूरी होगी।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

waaree-3-kilowat-solar-system-complete-installation-guide

Waaree 3kW सोलर सिस्टम

Waaree Energies Ltd भारत की एक प्रसिद्द सोलर कम्पनी है, इनके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, इनके सोलर उपकरण अपनी गुणवत्ता एवं दक्षता के कारण प्रसिद्द रहते हैं, कम्पनी के सोलर उपकरणों को विदेशों में भी निर्यात किया जाता है। इन उपकरणों के प्रयोग से आप अपने घर के लिए 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।

Waaree 3kW सोलर पैनल

Waaree 3kW Solar

3 किलोवाट के सोलर पैनल से आप हर दिन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, ऐसे में आप वारी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं, सोलर पैनल DC के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं, सोअर सिस्टम में आप सोलर इन्वर्टर एवं बैटरी को भी स्थापित करते हैं।

सोलर पैनल का खर्च

Solar panel price
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

वारी के 3 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत लगभग 95 हजार रूपये तक हो सकती है, इसमें आप 335 वाट के 9 सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं, सोलर पैनल पर कम्पनी द्वारा 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है। कुशल क्षमता के आधुनिक सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाईफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग भी आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।

Also ReadEapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम

सबसे किफायती Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा देखें।

सोलर इन्वर्टर और बैटरी का खर्च

Waaree Solar Inverter and Battery Price

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप Waaree MPPT 3.5 KVA सोलर PCU को स्थापित कर सकते हैं, सोलर इन्वर्टर डीसी करंट को एसी करंट में बदलने का काम करते हैं, सोलर पैनल डीसी के रूप में बिजली बनाते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 41,950 रुपए तक है। इस सोलर इन्वर्टर पर कम्पनी द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, यदि आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं तो आप अपनी जरूरत के अनुसार पावर बैकअप के लिए बैटरी को जोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े:- स्मार्टन 1kW सोलर सिस्टम लगाने का टोटल खर्चा देखें

Waaree सोलर बैटरी का खर्च

  • Waaree 200 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी- 16,500 रुपए
  • Waaree 40 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी- 11,900 रुपए

Also Readअब नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल, सरकार ने शुरू की बड़ी पहल

अब नहीं देना पड़ेगा बिजली बिल, सरकार ने शुरू की बड़ी पहल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें