Waaree 3kW सोलर सिस्टम
Waaree Energies Ltd भारत की एक प्रसिद्द सोलर कम्पनी है, इनके सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, इनके सोलर उपकरण अपनी गुणवत्ता एवं दक्षता के कारण प्रसिद्द रहते हैं, कम्पनी के सोलर उपकरणों को विदेशों में भी निर्यात किया जाता है। इन उपकरणों के प्रयोग से आप अपने घर के लिए 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।
Waaree 3kW सोलर पैनल
3 किलोवाट के सोलर पैनल से आप हर दिन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, ऐसे में आप वारी के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं, सोलर पैनल DC के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं, सोअर सिस्टम में आप सोलर इन्वर्टर एवं बैटरी को भी स्थापित करते हैं।
सोलर पैनल का खर्च
वारी के 3 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल की कीमत लगभग 95 हजार रूपये तक हो सकती है, इसमें आप 335 वाट के 9 सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं, सोलर पैनल पर कम्पनी द्वारा 25 साल की कार्य प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है। कुशल क्षमता के आधुनिक सोलर पैनल मोनोक्रिस्टलाइन एवं बाईफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग भी आप अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं।
सोलर इन्वर्टर और बैटरी का खर्च
3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप Waaree MPPT 3.5 KVA सोलर PCU को स्थापित कर सकते हैं, सोलर इन्वर्टर डीसी करंट को एसी करंट में बदलने का काम करते हैं, सोलर पैनल डीसी के रूप में बिजली बनाते हैं, इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 41,950 रुपए तक है। इस सोलर इन्वर्टर पर कम्पनी द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, यदि आप ऑफग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करते हैं तो आप अपनी जरूरत के अनुसार पावर बैकअप के लिए बैटरी को जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े:- स्मार्टन 1kW सोलर सिस्टम लगाने का टोटल खर्चा देखें
Waaree सोलर बैटरी का खर्च
- Waaree 200 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी- 16,500 रुपए
- Waaree 40 Ah सोलर ट्यूबलर बैटरी- 11,900 रुपए