1 HP सोलर वाटर पंप
भारत एक कृषि प्रधान देश है, देश की अधिकांश आबादी कृषि पर आधारित रहती है। कृषि के क्षेत्र में बिजली की अनेक जरूरतें पड़ती है, कृषि में सिंचाई एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, सिंचाई करने के लिए पारंपरिक रूप से जीवाश्म ईंधन से चलने वाले पंप एवं ग्रिड बिजली से चलने वाले पंप का प्रयोग किया जाता है। आज के समय में आधुनिक सोलर वाटर पंप बाजार में उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग कर आसानी से सिंचाई का कार्य किया जा सकता है।
सोलर वाटर पंप के लिए योजना
सोलर वाटर पंप को सबमार्सिबल सोलर वाटर पंप कहा जाता है, सोलर वाटर पंप के प्रयोग को करने के लिए सोलर एनर्जी का प्रयोग किया जाता है। सोलर एनर्जी के प्रयोग से बिजली बनाने के लिए सोलर पैनल लगाए जाते हैं, तो ऐसे में बिजली के खर्चे से बच जाते हैं। सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने के लिए पीएम कुसुम योजना शुरू किया गया है, ऐसे में सब्सिडी के माध्यम से सोलर पंप लगा सकते हैं।
सोलर वाटर पंप के इक्विपमेंट
- सोलर पैनल
- सोलर वाटर पंप
- VFD ड्राइव
सोलर वाटर पंप के टाइप
सोलर वाटर पंप के लिए बाजार में अनेक कंपनी है, जिन्हें खरीद कर आप आसानी से सिंचाई कार्य कर सकते हैं, उपभोक्ता अपने बजट एवं जरूरत के अनुसार सोलर वाटर पंप का चयन कर सकते हैं। सोलर वाटर पंप को डीसी एवं एसी से चलाया जा सकता है, इनकी कीमत प्रकार एवं खपत पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम पर पाएं भारी सब्सिडी, कम कीमत में उठाएं लाभ
1 HP सोलर वाटर पंप का टोटल खर्च
1 HP के वाटर पंप में अनेक प्रकार के उपकरण लगते हैं, इन उपकरणों की कीमत से ही पूरे सिस्टम की कीमत जानी जा सकती है। इसमें सोलर वाटर पंप, वाटर पंप एवं VFD ड्राइव का प्रयोग होता है, आमतौर पर सोलर वाटर पंप की कीमत 7 से 8 हजार रुपये तक होती है।