SBI सोलर लोन
सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करते हैं, इनके प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जाता है, ऐसे में बिजली बिल को कम करने में ये सहायक होते हैं। केंद्र सरकार देश के नागरिकों को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रोत्साहित कर रही है, ऐसे में कम खर्चे में नागरिक सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं।
सोलर सिस्टम लगाने के लिए SBI से नागरिक सोलर लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, केंद्र सरकार द्वारा सभी बैंकों को सोलर लोन प्रदान करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में आप सोलर पैनल पर निवेश कर सकते हैं।
लोन योजना की जानकारी
पीएम मोदी द्वारा जनवरी में सूर्यघर योजना को लांच किया गया, इस योजना के माध्यम से देश के 1 करोड़ परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। साथ ही नागरिकों को 300 यूनिट फ्री बिजली हर महीने प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ देश के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए नागरिक के घर में सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए, इसमें सरकार 1 किलोवाट से 10 किलोवाट तक के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी दी जाती है। ऐसे सिस्टम में शेयर बिजली की जानकारी के लिए नेट मीटर का प्रयोग किया जाता है। साथ ही बैंकों के लिए लोड प्रदान करने की गाइडलाइन बनाई गई है। सब्सिडी की राशि इस प्रकार रहती है:-
- 1kW सोलर सिस्टम में सब्सिडी- 30 हजार रुपए।
- 2kW सोलर सिस्टम में सब्सिडी- 60 हजार रुपए।
- 3kW से 10kW के सोलर सिस्टम में सब्सिडी- 78 हजार रुपए।
यह भी पढ़े:- Eapro 2kW सोलर सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा,
SBI से सबसे अफोर्डेबल लोन लेने का तरीका
- लोन पर एक्स्ट्रा फीस नहीं ली जाएगी, और आवेदक की अधिकतम आयु 70 साल तक निर्धारित की गई है।
- 3kW के सोलर सिस्टम के लिए सरकार ने किसी खास आय की सीमा को तय नहीं किया है।
- 3kW से 10kW कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में आवेदन की सालाना आमदनी 3 लाख या अधिक हो।
- 3kW के कम कैपेसिटी के सोलर पैनलों में बैंक से 7% की ब्याज दर में 2 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
- 3kW से 10kW कैपेसिटी के सोलर पैनलों पर बैंक से 10.15% की ब्याज दर से 6 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।