इस सोलर योजना में सबको मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत भरें फॉर्म 

PM Surya Ghar Yojana: इसी साल की 15 फरवरी को केंद्र सरकार की कैबिनेट ने पीएम सूर्य घर फ्री बिजली स्कीम को स्वीकृति दी है। यह स्कीम 1 करोड़ परिवारों को सोलर पैनलों से बिजली पाने का फायदा देगी।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

इस सोलर योजना में सबको मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत भरें फॉर्म 
इस योजना में सबको मिलेगी 300 यूनिट तक फ्री बिजली, तुरंत भरें फॉर्म 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना स्वीकृत हुई

देश के पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने इसी साल 15 फरवरी के दिन “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम” को स्वीकृति दी थी। यह महत्वकांक्षी योजना देशभर के करोड़ों परिवारों की छत में सोलर पैनलों के इंस्टाल करने में मदद देगी। 75,021 करोड़ रुपए के बजट में इस स्कीम से स्पष्ट तरीके से देश में क्लीन एनर्जी को प्रोत्साहन देकर पावर की सुरक्षा में मजबूती लाने का काम होगा।

सोलर रूफटॉप स्कीम में फायदे

  • यह स्कीम लाभार्थी परिवार को प्रत्येक माह में 300 यूनिट फ्री बिजली का फायदा देगी। पैनलों से मिली बिजली को यूज करने पर एक्स्ट्रा बिजली को DISCOM ( बिजली वितरक कंपनी) के ग्रिड में जाएगी।
  • सरकार की तरफ से सोलर पैनलों को लगाने में वित्तीय मदद भी मिलेगी। इसमें 1 किलोवाट कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट में 60 हजार रुपए और 3kW या ज्यादा कैपेसिटी के सोलर सिस्टम में 78 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
  • सोलर पैनलों को इंस्टाल करने में सरकार कम ब्याज दर में लोन भी मिलेगा। इस समय ब्याज की दर 7 फीसदी रखी है।
  • उम्मीदवार परिवारों को सरकार के नेशनल पोर्टल में आवेदन करना होगा। यही से वो सोलर पैनलों को इंस्टाल करने वाले सही विक्रेता को चुन सकेंगे।

सोलर रूफटॉप स्कीम के फीचर्स

Solar Rooftop Scheme Features
  • लाभार्थी परिवार को सब्सिडी की रकम डायरेक्ट बैंक खाते में मिलेगी जोकि पारदर्शिता बढ़ाकर जटिलता में कमी करेगा।
  • प्रत्येक स्टेकहोल्डर को सरकार के नेशनल ऑनलाइन वेबपोर्टल से कनेक्ट करेंगे। ऐसे आवेदन प्रक्रिया स्ट्रीमलाइन होगी और सूचनाओं का लेनदेन सरलता से हो पाएगा।
  • गांव के इलाको में सोलर एनर्जी को प्रोत्साहन देने को लेकर हर एक जिले में एक मॉडल सोलर ग्राम डेवलप करेंगे।
  • शहरों की स्थानीय बॉडी एवं पंचायतो को उनके इलाको में सोलर सिस्टम को प्रोत्साहन देने को लायेंगे। ऐसे यह स्कीम जमीनी स्तर पर भी लोकप्रिय होगी।

सोलर रूफटॉप स्कीम का महत्व

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली से लोगो का बिजली बिल तो कम होगा, साथ ही पावर की सुरक्षा में भी वृद्धि होगी। ये एनर्जी सोर्स नेचर को भी संरक्षण देने वाला होगा। सोलर एनर्जी एक साफ एवं रिन्यूएबल टाईप का एनर्जी स्त्रोत है जोकि पर्यावरण के परिवर्तन के खिलाफ अहम योगदान देता है।

सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन फॉर्म यहाँ से भरें

Solar Rooftop Scheme Apply Process
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

स्कीम की जानकारी पाने के बाद जिन लोगों को स्कीम का फायदा लेना हो तो वो सरकार के नेशनल पोर्टल https://www.pmsuryaghar.gov.in/ को ओपन करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। इस योजना में आवेदन स्वीकृत होने के बाद ही योजना का लाभ मिलेगा।

Also Readnew-nexus3-battery-offers-150-km-range-and-15-years-warrenty

सबसे पावरफुल और सस्ती ई रिक्शा बैटरी खरीदे, 150Km से ज्यादा रेंज मिलेगी

यह भी पढ़े:- 1kW सोलर सिस्टम घर में लगवाएं, कीमत 20 हजार रुपये मात्र

सोलर एनर्जी भारत का उज्ज्वल भविष्य

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली स्कीम को देश में एनर्जी के क्षेत्र में काफी अहम परिवर्तनकारी कदम के रूप में लाया गया है। इससे एक परिवार निजी फायदा लेने के साथ ही देश को भी काफी बेनिफिट हो पाता है। इस स्कीम से देश को साफ एनर्जी वाले कल की तरफ लेकर जाने में मदद होगी।

Also ReadMukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2024: मध्य प्रदेश सरकार की विद्यार्थियो को सौगात, जाने क्या है योजना

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2024: मध्य प्रदेश सरकार की विद्यार्थियो को सौगात, जाने क्या है योजना

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें