स्मार्टन 7kW सोलर सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें

Smarten 7kW Solar System: स्मार्टन कंपनी के सोलर सिस्टम काफी अच्छी परफॉर्मेंस दे रहे है। कस्टमर 7 किलोवाट के सोलर सिस्टम को बजट के हिसाब से तैयार करवा सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

स्मार्टन 7kW सोलर सिस्टम को लगाने में होगा इतना खर्चा, अभी देखें

स्मार्टन 7kW सोलर सिस्टम

अधिकतर ग्राहक अपने घरों की जरूरत को ध्यान में रखकर 5 से 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लेते है। बिजली की जरूरतों को ध्यान में रख 7 किलोवाट सोलर सीसेम से हर दिन 35 यूनिट बिजली प्राप्त कर सकते हैं। अपनी बिजली की जरूरत के अनुसार ही सोलर सिस्टम को स्थापित करना चाहिए। जिससे ऊर्जा बचत की जा सकती है।

स्मार्टन 7kW सोलर इन्वर्टर

Smarton 7kW Solar Inverter

स्मार्टन कंपनी काफी तरीके के इन्वर्टर दे रही है, किंतु 7kW के पैनलों को सपोर्ट देने वाला सोलर इन्वर्टर नही है। ऐसे में स्मार्टन सुपर्ब 10kVA सोलर इन्वर्टर को लगा सकते हैं। इस इन्वर्टर की कीमत करीब 85 हजार रुपए तक रहती है। इन्वर्टर में 10 बैटरी को कनेक्ट करना होगा और बड़ी बैटरी को अधिक बैकअप में यूज कर सकते हैं।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

वहीं किसी और कंपनी से 7kW सोलर सिस्टम में 7.5kVA सोलर इन्वर्टर को ले सकते हैं। ये इन्वर्टर 7.5kW तक के सोलर पैनलों को सपोर्ट देता है, और 7kW के सोलर सिस्टम में मात्र 8 बैटरी को जोड़ा जा सकता है।

स्मार्टन सोलर बैटरी का खर्च

सोलर बैटरी को पावर बैकअप की जरूरत के अनुसार ही खरीदा जाता है, यदि सिस्टम की पावर दिन में ही यूज करनी हो, तो 100Ah बैटरी को खरीदें। वही रात्रि में भी बैकअप लेने में आपको 150Ah या 200Ah बैटरी को खरीदना चाहिए। 100Ah बैटरी 10 हजार रुपए, 150Ah बैटरी 15 हजार रुपए और 200Ah बैटरी 15 हजार रुपए और 200Ah बैटरी 18 हजार रुपए में उपलब्ध रहती है।

स्मार्टन सोलर पैनल का खर्च

Smarton Solar Panel Cost

पैसे में ग्राहक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनलों को ले सकते हैं, और इसमें 7kW के सोलर सिस्टम में 300 वॉट की पावर रेटिंग के करीब 22 पैनलों को खरीदना होगा, ऐसे में ज्यादा जगह की जरूरत होती है। वहीं कम स्पेस में मोनो PERC तकनीक के पैनलों को ले सकते हैं। जोकि कुछ महंगे होंगे। 7kW के सोलर सिस्टम में सिर्फ 14 मोनो PERC पैनलों के लेना होगा।

Also Readमोदी सरकार की नई स्कीम! केंद्रीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल से मिलेगी बड़ी खुशखबरी

मोदी सरकार की नई स्कीम! केंद्रीय कर्मचारियों को 1 अप्रैल से मिलेगी बड़ी खुशखबरी

  • 7kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 2 लाख रुपये
  • 7kW मोनो PERC सोलर पैनल– 2.30 लाख रुपये

यह भी पढ़े:- Loom Solar 3kW सोलर सिस्टम घर पर लगाएं,

एडिशनल एक्सपेंस और टोटल कॉस्ट

Additional Expenses and Total Cost

सोलर सिस्टम में कुछ एक्स्ट्रा सोलर प्रोडक्ट भी लगते है जैसी अर्थिंग किट, लाइटिंग अरेस्टर, सेफ्टी डिवाइज आदि। इन सभी पर लगभग 40 हजार रुपए का खर्च होगा। 7kW के सोलर सिस्टम का होने वाला खर्चा:-

  • इन्वर्टर MPPT– 85 हजार रुपये
  • 10 100Ah सोलर बैटरी– 1 लाख रुपये
  • 7kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 2 लाख रुपये
  • एक्स्ट्रा खर्च– 40 हजार रुपये
  • कुल खर्च– 4.25 लाख रुपये

मॉर्डन तकनीक के मोनो पैनलों समेत MPPT तकनीक के सोलर इन्वर्टर और 150Ah बैटरी को कनेक्ट करें तो,

  • इन्वर्टर MPPT– 85 हजार रुपये
  • 10 100Ah सोलर बैटरी– 1.50 लाख रुपये
  • 7kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– 2.30 लाख रुपये
  • एक्स्ट्रा खर्च– 40 हजार रुपये
  • कुल खर्च– 5.05 लाख रुपये

Also ReadSmarten-8kw-solar-system-installation-complete-guide

स्मार्टन 8kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, इतना होगा खर्चा

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें