सबसे सस्ती LED टॉर्च कुछ ही मिनटों में होगी चार्ज, खास ऑफर देखें

UTL LED Torch: UTL कंपनी की रिचार्जेबल सोलर LED टॉर्च को कंपनी की वेबसाइट से भारी डिस्काउंट में खरीद सकते है। कंपनी इस टॉर्च में 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

now-buy-utl-led-torch-and-charge-with-solar-power

UTL कंपनी की सोलर LED टॉर्च

सोलर पैनलों और इससे जुड़ी तकनीक के डेवलप होने पर काफी लोग अपने यहां सोलर पैनलों को इंस्टॉल कर रहे है। फ्री बिजली पाने में सोलर पैनलों को एकदम सही ऑप्शन माना जाता है और ये पॉल्यूशन भी नही करते है। आज के लेख में आपको UTL की रिचार्ज होने वाली LED टॉर्च की जानकारी देंगे जो कि सोलर एनर्जी से चार्ज होकर आपको काफी हेल्प करेगी।

LED टॉर्च लेने की वजह

Reasons to buy a LED torch

सोलर LED टॉर्च से कार्बन का उत्सर्जन न करते हुए भी रोशनी पा सकते है और ये अन्य बिजली की टोर्चो की तुलना में एक मॉडर्न ऑप्शन भी है। देश में UTL को टॉप रैंक की सोलर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी के रूप में पहचान मिली है। यही कंपनी LED सोलर टॉर्च को अच्छी ब्राइटनेस के साथ दे रही है। इस टॉर्च को यूज करने में बैटरी चाहिए होगी जोकि सोलर पावर से एक AC एडाप्टर से चार्ज होगी। ये टॉर्च ग्रामीण क्षेत्र और पावर कट वाली जगहों में काफी यूजफुल है।

UTL रिचार्जेबल LED टॉर्च के फायदे

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

UTL कंपनी की रिचार्जेबल LED टॉर्च में OSRAM के बढ़िया रोशनी वाले LED बल्ब लगे है जोकि 320 लुमेन की ब्राइटनेस के साथ 300 मीटर तक इल्युमिनेशन प्रदान कर रहे है। इस टच की बैटरी को सोलर पैनलों और AC एडाप्टर की मदद से चार्जिंग मिल सकेगी। इन सोलर पैनल से चार्जिंग के बाद ग्रिड की बिजली को यूज नहीं करना होगा। धूल और पानी से सेफ्टी देने के साथ ये सोलर टॉर्च IP52 रेटिंग में आ रही है।

कंपनी ने टॉर्च में 1 वर्ष की वारंटी भी दी है वही बैटरी में 6 माह की वारंटी मिलेगी। इस LED टॉर्च को खेती के कामों के साथ ही एमरजेंसी स्थिति और घूमने जाने पर भी यूज कर सकते है। इसमें यूजर को जरूरत के हिसाब से इल्यूमिनेशन मिलता है।

Also Readtop-5-solar-stocks-to-invest-you-money-right-now

भारत की इन सोलर कंपनियों के सोलर स्टॉक देने वाले है बढ़िया रिटर्न

यह भी पढ़े:- 1kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा और सब्सिडी जानें

UTL रिचार्जेबल एलईडी टॉर्च का खर्च

UTL Rechargeable LED Flashlight Price

इस रिचार्जेबल LED टॉर्च को लेने के इच्छुक लोग UTL कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से आर्डर कर सकेंगे। साथ ही अपने स्थानीय मार्केट में भी इस कंपनी की टॉर्च को ले सकते है। कंपनी की वेबसाइट से इस LED टॉर्च को ऑर्डर करने पर 60 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। कंपनी इस टॉर्च पर वारंटी भी दे रही है और हर टैक्स के बाद टॉर्च का मूल्य 638 रुपए है।

Also Readpatanjali-solar-panel-complete-cost-analysis

पतंजलि सोलर सिस्टम को किफायती कीमत पर खरीदें, फायदे देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें