Luminous 7KW सोलर पैनल लगाने में होगा कितना खर्चा? यहाँ जानें

ल्यूमिनस भारत की एक सोलर एवं पावर कंपनी है, इनके द्वारा बनाए जाने वाले उपकरणों से आप कुशल सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Luminous 7KW सोलर पैनल लगाने में होगा कितना खर्चा? यहाँ जानें
Luminous 7KW सोलर पैनल

सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाता है, Luminous 7KW सोलर पैनल को स्थापित कर के आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। 7 किलोवाट के सोलर पैनल 30 से 35 यूनिट बिजली का उत्पादन हर दिन कर सकते हैं। ऐसे में उपभोक्ता आसानी से बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, एवं पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।

Luminous 7KW सोलर पैनल सिस्टम

Luminous 7KW सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, इन उपकरणों के प्रकार से ही सोलर सिस्टम के खर्चे की गणना निर्धारित की जा सकती है। इस सोलर सिस्टम में 7 किलोवाट सोलर पैनल लगाए जाते हैं, जिनके द्वारा बिजली का उत्पादन किया जाता है, एवं पर्यावरण के अनुकूल ही इनके द्वारा कार्य किया जाता है। सोलर पैनल प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन किया जाता है।

Luminous सोलर इंवर्टर

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

सोलर इंवर्टर के प्रयोग से DC को AC में बदला जाता है, ल्यूमिनस द्वारा मुख्यतः PWM एवं MPPT तकनीक के इंवर्टर बनाए जाते हैं। ऐसे में ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार ही सोलर इंवर्टर का चयन कर सकते हैं। PWM तकनीक के सोलर इंवर्टर कम कीमत के रहते हैं, जबकि MPPT तकनीक के सोलर इंवर्टर की कीमत अधिक रहती है, ये करंट एवं वोल्टेज दोनों को ही नियंत्रित कर सकते हैं।

Luminous Solarverter PRO PCU– 7.5KVA

Luminous Solarverter PRO PCU– 7.5KVA एक MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, इसमें लगे चार्ज कंट्रोलर की रेटिंग 50 A रहती है। इस इंवर्टर के द्वारा आसानी से 7.5KVA का लोड चलाया जा सकता है, इस इंवर्टर को 36/60/72 सेल वाले पैनल से जोड़ा जा सकता है। ऐसे में अपनी जरूरत के अनुसार बिजली प्राप्त कर सकते हैं, इस इंवर्टर पर 96V के बैटरी सिस्टम को जोड़ सकते हैं, इंवर्टर पर 8 बैटरी को जोड़ा जा सकता है।

Also Readmicrotek-4kw-solar-system-installation-cost-and-subsidy

4kW Microtek सोलर सिस्टम लगाने पर मिलेगी इतनी सब्सिडी, जानें कितना होगा खर्चा

ग्राहक अपनी पावर बैकअप की जरूरत के अनुसार बैटरी जोड़ सकते हैं, 100 Ah की बैटरी की कीमत कम रहती है, 150 Ah एवं 200 Ah की बैटरी अधिक पावर बैकअप के लिए सिस्टम में जोड़ सकते हैं। इन इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्रदान किया जाता है। इस इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Luminous 7KW सोलर पैनल से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं, सोलर पैनल के प्रयोग से कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है।

Also Readदेश का नंबर वन स्कूटर Honda Activa स्कूटी अब टैक्स फ्री! बचाएं सीधे ₹10,000 जानें नई कीमत और फायदे

देश का नंबर वन स्कूटर Honda Activa स्कूटी अब टैक्स फ्री! बचाएं सीधे ₹10,000 जानें नई कीमत और फायदे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें