महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट की तैयारी, सभी डिटेल्स देखे

5 GW Grid-Connected Solar Power Project: महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए बिडिंग को मंगाया गया है। बिडिंग के लिए सभी जरूरी डीटेल्स जारी कर दिए है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

5-gw-grid-connected-solar-power-project-to-be-set-up-in-maharashtra

महाराष्ट्र में 5 GW ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से 5 हजार मेगावाट ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर परियोजना से प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया से लॉन्ग टेरेन आधार पर बिजली को खरीदने को एक टेंडर घोषित हुआ है। इस बोली को जमा करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 रखी है और बोली को अगले दिन में खोला जाना है। बोली कर्ताओं को टेंडर दस्तावेजों के लिए 25 हजार रुपए और प्रोसेसिंग शुल्क के 1.5 मिलियन + जीएसटी का पेमेंट करना जरूरी है। साथ ही उनको 1 लाख रुपए/ मेगावाट + जीएसटी रकम को जमा करना होगा।

यह भी पढ़े:- उत्तराखंड में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने पर पाएं 70% की सब्सिडी, देखें पूरी जानकारी

बिडिंग में जरूरी योग्यताएं

Qualifications required for bidding
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

5 हजार मेगावॉट की जॉइंट कैपेसिटी की चुनी गई परियोजना को देश के किसी भी स्टेट में लगा सकते है और इनमे सोलर PV तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। इस तकनीक में क्रिस्टलाईन सिलिकान या पतली परत, ट्रेकर्स सहित या बगैर, समेत नई तकनीक पर सोचा जाएगा। सिर्फ व्यवसायिक प्रोव और ऑपरेशनल तकनीक को स्वीकृति मिली।

अब तक कमीशन नही हुई कंस्ट्रक्शन परियोजना और पूर्व में शुरू हो गई हो, किंतु लॉन्ग टर्म पावर परचेज के करार नही हुआ हो तो वे भी एलिजिबल होगी। बंधन वे वर्तमान के खरीदारों पर बॉन्ड न हो और दूसरे केंद्रीय या राज्य के भीतर स्वीकृत न हुए हो।

Also Readnow-get-easy-loan-for-your-solar-system-with-subsidy-benifits

अब अपने सोलर सिस्टम पर कम इंटरेस्ट पर लोन ले, इस बढ़िया ऑफर को जाने

बिडिंग में निर्धारित फाइनेंशियल स्टेटस

Financial status as specified in the bidding

एक ही जगह में न्यूनतम परियोजना की कैपेसिटी 100 MW आदेशित रहेगी। बोलीकर्ताओं को परियोजना में जरूरी 100 फीसदी जमीन सुरक्षित करनी पड़ेगी और बिडिंग जमा करते टाइम पर अस्थाई जगह देनी पड़ेगी। उनको ये तय करना पड़ेगा कि चुनी हुई तकनीक सोलर मॉड्यूल ऑर्डर के मॉडल और मैन्युफैक्चर की अनुमोदित सूची में दिए MNRE नियमो को पूर्ण करती है।

31 मार्च 2024 में खत्म हुए वित्त वर्ष में बोली करतो की न्यूनतम कुल संपत्ति 4 मिनिमम/MW हो। बीते वित्त वर्ष में कोटेड कैपेसिटी का न्यूनतम सालाना टर्नओवर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 मिलियन/ MW हो। इससे पूर्व MSEDCL ने बोली के 4 विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित कुल 615MW की सोलर परियोजना में टेंडर निकाला था। पीएम कुसुम योजना के तहत डंसंट्रेलाइज़्ड सोलर परियोजना से 225MW पावर खरीदने में बिडिंग मांगी थी।

Also Readknow-all-about-bifacial-solar-panels-and-how-to-install-them

वर्टिकल बाइफेशियल सोलर पैनल क्या हैं? ज्यादा बिजली बनाएं, बिल बचाएं

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें