ल्यूमिनस 5kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने से पहले इन बातें का रखें ध्यान

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

ल्यूमिनस 5kW सोलर पैनल सिस्टम लगाने से पहले इन बातें का रखें ध्यान

ल्यूमिनस 5kW सोलर पैनल सिस्टम

अब घरों में बिजली का बिल बढ़ गया है, और काफी नागरिकों को बिजली की सप्लाई न होने पर भी कुछ उपकरणों को यूज करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पावर बैकअप होना चाहिए। किसी बड़े सोलर सिस्टम को लगाने से पहले अपनी जरूरतों का हिसाब करना जरूरी रहता है। जैसे 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम हर दिन 25 यूनिट तक पावर बनाता है, ऐसे में आप इस सिस्टम को घर में लगा सकते हैं।

ल्यूमिनस 5kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Luminous 5kW Polycrystalline Solar Panel

5kW के सोलर सिस्टम में आप पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं। इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत अन्य प्रकार के सोलर पैनल से कम रहती है। ये पारंपरिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं। 5kW के पॉली सोलर पैनल की कीमत 1.40 लाख रुपये तक रहती है।

ल्यूमिनस 5kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

ये नई तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, ऐसे सोलर पैनल कम धूप एवं खराब मौसम में बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। मोनो पर्क सोलर पैनल को लगाने के लिए कम जगह की जरूरत होती है। ल्यूमिनस के 5kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये तक रहती है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर/ सोलर PCU

सोलर पैनल से आने वाली डायरेक्ट पावर का प्रयोग नहीं किया जाता है, ऐसे में उपकरण खराब हो सकते हैं। सोलर पैनल से आने वाली बिजली को कंट्रोल करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है।

आशापावर HELIOS-60 सोलर MPPT चार्ज कंट्रोलर

AshaPower HELIOS-60 Solar MPPT Charge Controller

5kW के सोलर पैनलों को लगाने में कम से कम 6 बैटरी का पुराने वाला इन्वर्टर लगाया जा सकता है। 8 बैटरी के इंवर्टर को भी 5 किलोवाट के सोलर पैनल से जोड़ सकते हैं। आशापावर के HELIOS-60 सोलर MPPT चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग सिस्टम में कर सकते हैं। इसकी कीमत 20 हजार रुपये तक रहती है।

Also Readtata-1kw-solar-panel-installation-guide

टाटा 1kW सोलर पैनल इंस्टॉल करने में होगा इतना खर्चा, देखें

6 बैटरी के इन्वर्टर में सिर्फ 4.2 kW के सोलर पैनलों को जोड़ सकते हैं। ऐसे ही 7 बैटरी के इन्वर्टर में 4,700 वॉट के सोलर पैनलों को इंस्टॉल कर सकते हैं। 8 बैटरी के इन्वर्टर में 5.2 kW और 8 बैटरी के इन्वर्टर में 6.5 kW के सोलर पैनल लगा सकते हैं।

अन्य खर्चा

सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ ही पैनलों के लिए स्टैंड और कनेक्शन के तार को लेते हैं। इन सभी को लेने में अन्य खर्चा करीब 30 हजार रुपए तक रहता है।

यह भी पढ़े:- सबसे एडवांस्ड 12kW सोलर सिस्टम को लगाने का कुल खर्चा

सोलर इंवर्टर

Luminous 5kW inverter total cost

4kW सोलर सिस्टम के लिए निम्न 2 ल्यूमिनस इन्वर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

  • ल्यूमिनस सोलरवर्टर प्रो 5kVA
  • ल्यूमिनस सोलरवर्टर NXE 5kVA।

सोलर सिस्टम का कुल खर्चा

  • ल्यूमिनस सोलरवर्टर प्रो 5kVA- 50 हजार रुपए
  • 3 बैटरी (100 Ah)- 30 हजार रुपए
  • सोलर पैनलों का खर्च- 1.60 लाख रुपए
  • अन्य खर्चा- 30 हजार रुपए
  • ल्यूमिनस 5kW सोलर सिस्टम का कुल खर्च- 3.10 लाख रुपए

Also Read

DAEWOO इंवर्टर से चलाएं AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से करें चार्ज, पूरी जानकारी देखें

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें