शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयरों का उतार-चढ़ाव तो लगा ही रहता है, जो निवेशक शेयर में निवेश करते हैं उन्हें नुकसान तो होता ही है लेकिन कभी कभी मोटा मुनाफा भी प्राप्त हो जाता है। वर्तमान समय की बात करें तो आजकल डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर मार्केट में धूम मचा रहें हैं निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है।
अडानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड ने डायमंड पावर को 900 करोड़ रूपए के अकंडक्टर सप्लाई करने का बहुत बड़ा ऑर्डर प्रदान किया है यह एक बेहतर ऑफर है। अगले वर्ष तक इस आर्डर को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले भी डायमंड पावर ने 409 करोड़ रुपए का एक बड़ा आर्डर पूरा किया है। अगर आप इसमें 50 हजार रुपए लगाएं होते तो आज आप करोड़पति बन गए होते।
यह भी पढ़ें- एनर्जी शेयर के निवेशकों पर बरसा पैसा, 1 लाख रुपये को बनाया 6.1 करोड़ रुपये, जानें जानकारी
50 हजार निवेश करके 3.25 करोड़ रूपए का फायदा
जानकारी के लिए बताएं, यदि आपने एक वर्ष पहले इस कंपनी के शेयर में 50 हजार रुपए तक की राशि लगाई होती अर्थात इन्वेस्मेंट किया होता तो आज आपके यह 50 हजार 3.25 करोड़ रुपए बन जाने थे। यह निवेश के लिए एक तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने का मौका था। इन शेयर ने एक वर्ष में 6,501.44 प्रतिशत का बेहतर रिटर्न प्रदान किया है। यह रिटर्न दो साल में 7,1287.01 प्रतिशत तथा तीन वर्ष में 1,22,574.76 प्रतिशत रहा है।
यह जो शेयर है वह 52 हफ़्तों में ही ऊंचाई पर पहुंचा है, यह जानकारी बीएसई के 9 जुलाई के आंकड़ों के अनुसार बताई गई है। शेयर ने 52 हफ़्तों में 1,364 रुपए के उच्चतम स्तर को छुआ है। वहीं, 22.11 रुपए सबसे निचला स्तर रहा है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 6,658.54 करोड़ रुपए है।
लेकिन यह शानदार वृद्धि इन शेयर में हमेशा हो यह संभव नहीं है, कंपनी के शेयर कभी भी बढ़ और घट सकते हैं। शेयर में निवेश करने से पहले आप वित्तीय सलाहकार से सलाह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Share Market Crash: बजट से पहले सेंसेक्स 504 अंक गिरा, निफ्टी 168.6 अंक फिसला, शेयर मार्केट में मचा हाहाकार
ये है इस कंपनी का तिमाही नतीजा
आपको बता दें डायमंड पावर ने मार्च 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है, इसमें बिक्री और लाभ में बेहतरीन वृद्धि देखी गई है। इसकी नेट सेल्स की बात करें तो यह करीबन 134.41 करोड़ रुपए रही है, यह मार्च 2023 की तुलना में 85.277 फीसदी अधिक है। डायमंड पावर का जो नेट प्रॉफिट है वह मार्च 2024 में 14.42 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है तथा मार्च 2023 की तुलना में 205.82 फीसदी अधिक रहा है। मार्च 2024 में कंपनी का Ebitda 18.56 करोड़ रुपए हुआ है यही मार्च 2023 की तुलना में 403.76 प्रतिशत से अधिक है। इसके साथ ही EPS मार्च 2024 में 2.74 रुपए है इससे पहले ये मार्च 2023 में 2.59 रुपए दर्ज किया गया था।
वर्ष 1992 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की स्थापना की गई थी, यह कंपनी भारत के बिजली क्षेत्र में अपनी प्रमुख भूमिका निभा रही है। कंपनी द्वारा ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन सेवाएं प्रदान की जाती है, इसमें बिजली निर्माण से लेकर वितरण तक का काम किया जाता है।
इस कंपनी द्वारा 550 KV तक के पावर लेबल, 220 KV तक के पावर एवं डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर, 765 KV तक के ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंडक्टर एवं ट्रांसमिशन टावर का निर्माण किया जाता है।