Top 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

निवेशकों के पास सुनहरा मौका, इन 8 लार्ज कैप शेयर को खरीदकर आप शानदार कमाई कर सकते हैं, भविष्य में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Top 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका
Top 8 Large Cap Shares: खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर कमाई का है बेहतरीन मौका

Top 8 Large Cap Shares: विनिर्माण क्षेत्र में भारत विश्व में आगे जाने का प्रयास कर रहा है। वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, कुछ आठ स्टॉक इस तेजी से बढ़ते हुए क्षेत्र में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहें हैं। इन कंपनियों के शेयर, शेयर मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहें हैं, यदि आप निवेशक हैं तो इन कंपनियों के शेयर को अवश्य खरीदें। तगड़ा रिटर्न प्राप्त करने के लिए यह बहुत ही अच्छा विकल्प है।

यह भी पढ़ें- भारत के सोलर सेक्टर में $3.8 बिलियन FDI निवेश होगा, सरकार ने अहम डीटेल्स शेयर की

खरीद लें ये 8 लार्ज कैप शेयर

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

वैल्यू रिसर्च द्वारा टॉप 8 लार्ज कैप शेयर की लिस्ट निकाली गई है जिसमें देश की विभिन्न कंपनियां आती है। अगर आप इन कंपनियों के शेयर में निवेश करते हैं तो आप भविष्य में बेहतर रिटर्न प्राप्त करके मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन सभी कंपनियों के बारे में।

ICICI Bank Share Price

आपको बता दें Top 8 Large Cap Shares में आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल है। इसके टार्गेट मूल्य को करीब 1.350 रूपए रखा गया है, जिसमें 8.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हो सकती है। अभी की बात करें तो यह 1260 रूपए की ट्रेड पर पहुंचा है।

SBI Share Price

SBI Share अभी के समय में बाजार में 880 रूपए के आस-पास बिक रहा है, आने वाले समय में शेयर की कीमत 1,015 रूपए तक पहुंच सकती है। यह अभी के मूल्य से 19.5 फीसदी अधिक है। अभी आपको इसमें निवेश करने का अच्छा मौका मिलता है, आप मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।

HCL Tech Share

एक्सपर्ट्स द्वारा HCL Tech Share खरीदने की सलाह दी गई है, मोतीलाल ओसवाल द्वारा अनुमान लगा कर बताया गया कि HCL Tech के शेयरों की कीमत 1,710 रूपए तक पहुंच सकती है। एचसीएल टेक कंपनी की ER&D के क्षेत्र में बेहतरीन कैपेबिलिटीज है। कंपनी आने वाले समय में खूब मुनाफा कमाएगी इसके लिए नई तकनीकों पर निवेश किया जा रहा है।

Mankind Pharma Share Price

शेयर बाजार में बेहतर प्रदर्शन के साथ इस कंपनी ने वित्त वर्ष 24.27 तक CAGR 16 प्रतिशत होने की आशा जताई है। अभी के शेयर से 23 प्रतिशत वृद्धि के साथ टारगेट प्राइस 2,650 रूपए रखा गया है।

Also Readबढ़ती बिजली की कीमतों से परेशान? Adani 5kW सोलर सिस्टम है आपका स्थायी समाधान!

बढ़ती बिजली की कीमतों से परेशान? Adani 5kW सोलर सिस्टम है आपका स्थायी समाधान!

Coal India Share Price

इस कंपनी के शेयर का टारगेट मूल्य 550 रूपए रखा गया है, अभी की बात करें तो इसका ट्रेड मूल्य 512 रूपए तक है। निवेशक इसके शेयर खरीदना अधिक पसंद कर रहने हैं। आने वाले समय में निवेशक बेहतरीन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- इन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज

Mahindra & Mahindra Share Price

Mahindra & Mahindra Share Price में ब्रोकरेज ने इसके शेयर के प्राइस की कीमत 3,300 रूपए रखी है यह अभी के प्रदर्शन से 21 प्रतिशत बढ़ोतरी को दिखाता है।

Chola Invest Share Price

Chola Invest Share Price की बात करें तो इसका मूल्य टार्गेट 1,660 रूपए रखा गया है। यह प्राइस शेयर में 17 फीसदी की वृद्धि दिखता है।

I&t Share Price

कंपनी में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ इसके शेयर की कीमत 4,150 रूपए के आस-पास पहुंच सकती है। अभी इसके शेयर की कीमत 3627 रूपए है।

आप इन शेयर में निवेश करके तगड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसकी गेरेंटी नहीं दी जा सकती है। क्योंकि शेयर बाजार में कंपनियां उतार चढ़ाव में तो लगी रहती है। आप अपनी समझ और वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर निवेश कर सकते हैं।

Also Readहाई कोर्ट ने बताया: ससुर की संपत्ति पर दामाद का कानूनी अधिकार नहीं

High Court: हाई कोर्ट ने बताया, ससुर की प्रॉपर्टी में कितना है दामाद का अधिकार?

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें