1kW सोलर पैनल सिस्टम को खरीदें इस शानदार ऑफर से सस्ते में, पूरी डील देखें

1kW Solar Panel System: आज के दौर में बिजली की कटौती और महंगे बिजली बिल काफी आम बात हो चुकी है। UTL कंपनी के खास ऑफर में 1 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाकर इन दिक्कतों से छुटकारा हो सकता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

1kW सोलर पैनल सिस्टम को खरीदें इस शानदार ऑफर से सस्ते में, पूरी डील देखें

1kW सोलर पैनल सिस्टम

आज के समय में बिजली बिजली की जरूरत तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में ज्यादा यूज से पावर कट की समस्या होने लगी है। ग्रामीण और शहरी इलाके में पावर कट और ज्यादा बिजली का बिल एक सामान्य सी घटना हो चुकी है। इन समस्याओं से मुक्ति पाने का एकमात्र सही सॉल्यूशन सोलर पैनलों को इंस्टॉल करना है। एक सामान्य घर की बिजली जरूरतों की पूर्ति के लिए 1 किलोवाट कैपेसिटी का सोलर पैनल एकदम सूटेबल रहता है।

1kW सोलर पैनल सिस्टम लगवाने का खर्च

1kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्च सोलर प्रोडक्ट पर डिपेंड करता है। सोलर पैनल की कीमत ब्रांड और टाइप पर डिपेंड करती है। एक अच्छे ब्रांड के सोलर पैनल की कीमत भी ज्यादा रहती है। जहां पावर कट की परेशानी अधिक हो, तो ऐसे स्थान पर ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगाना चाहिए।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

1kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपए तक रहती है, जिन्हें 15 हजार रुपए के इन्वर्टर से भी कनेक्ट किया जाता है। सिस्टम में एक बैटरी लगाई जाए जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये तक रहती है। सोलर सिस्टम को लगाने में कुछ अन्य खर्च भी होता है, ऐसे में इस सिस्टम को लगभग 70 हजार रुपये में लगा सकते हैं।

Also ReadRedmi A5 की कीमत लॉन्च से पहले लीक! सिर्फ ₹6500 से भी सस्ता हो सकता है ये शानदार फोन

Redmi A5 की कीमत लॉन्च से पहले लीक! सिर्फ ₹6500 से भी सस्ता हो सकता है ये शानदार फोन

UTL सोलर सिस्टम की जानकारी

UTL Solar System
सिस्टम कैपेसिटी1 kVA
 इन्वर्टरगामा प्लस 112, RMPPT टेक्नोलॉजी के साथ
इन्वर्टर वारंटी2 साल
 सोलर पैनलों की संख्या335 वॉट के 3 पैनल
 सोलर पैनल वारंटी25 सालो की परफॉर्मेंस वारंटी
सोलर बैटरीUST1560 x 1
बैटरी वारंटी5 साल
जरूरी स्पेस100 वर्ग फीट
एवरेज प्रोडक्शन4 यूनिट्स रोजाना
कीमत82,970 रुपए
डिस्काउंटेड कीमत62,369 रुपए

सोलर सिस्टम लगाने पर सरकार से सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

1kW सोलर सिस्टम में चलने वाले उपकरण

Appliances running on 1kW solar system
  • लाइटिंग- 5 से 5 CFL बल्ब या 2 से 4 LED बल्ब
  • पंखे- 1 से 2 पंखे
  • चार्जिंग- मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैब
  • स्माल अपलायंस- टीवी, मिक्सर, ग्राइंडर

यह भी पढ़े:- स्मार्टन 6kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल करने का टोटल खर्चा देखें

वाटर पंप0.5 HP तक का पंप
रेफ्रिजरेटरछोटा रेफ्रिजरेटर (150 लीटर तक)
लैपटॉप1 से 2 लैपटॉप

Also Readknow-how-to-apply-for-mp-solar-pump-yojna

नई एमपी सोलर पंप योजना आवेदन करके सब्सिडी का फायदा ले

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें