शेयर बाजार के इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन 3 अगस्त को KP Green Engineering के शेयर प्राइस में उछाल देखने को मिला है, कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है, ऐसे में कंपनी के शेयर में 7.05% का उछाल आया है। कंपनी के शेयर में निवेश करने वाले निवेशक बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ग्रीन स्टॉक KP Green शेयर
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत अभी 542 रुपये है, बाजार के खुलने पर इसकी कीमत 508 रुपये थी। कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 2.79 हजार करोड़ रुपये है। कल इस शेयर 506 रुपये पर बंद हुआ था। इस कंपनी के शेयर की 52 हफ्तों की अधिकतम कीमत 716.75 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों की न्यूनतम कीमत 200 रुपये है।
कंपनी को मिला 53 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट
KP ग्रीन इंजीनियरिंग को इस साल 53 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट मिले हैं, कंपनी मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करने के लिए जानी जाती है। इनमें निवेश करने वाले निवेशकों को बढ़िया लाभ इनके द्वारा दिया गया है। कंपनी को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेट मिले हैं। शेयर एक्सपर्ट द्वारा बताया गया है कि कंपनी को 220 KW के ब्रज प्रोजेक्ट के लिए 66 KW का सबस्टेशन बनाने का काम मिला है।
साथ ही कंपनी को 240 MW सोलर प्रोजेक्ट में अर्थिंग स्ट्रीप का निर्माण करने का काम प्राप्त हुआ है। ऐसे में इस काम के लिए इन्हें 1.56 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कंपनी को सोलर बीम सप्लाई का काम प्राप्त हुआ है, जिसे करने पर इन्हें 19.01 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ग्रीन स्टॉक KP Green शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर में पिछले 6 महीने से तेजी देखने को मिली है, यह 160% तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसमें निवेश करने वाले नागरिकों को दोगुना से भी अधिक लाभ प्राप हुआ है, कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा गया है, ऐसे में कंपनी के शेयर बीते 1 महीने में 10% टूट गए हैं।
नोट: शेयर बाजार जोखिमों के अधिक हैं, निवेश करने से पहले अधिक से अधिक रिसर्च करें और शेयर मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।