पहले ही दिन 74% का तगड़ा मुनाफा, 95 रुपये का IPO पहुंचा 165 रुपये का IPO, निवेशक हुए मालामाल

शेयर सेक्टर में निवेश कर के आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, एवं अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

पहले ही दिन 74% का तगड़ा मुनाफा, 95 रुपये का IPO पहुंचा 165 रुपये का IPO, निवेशक हुए मालामाल
पहले ही दिन 74% का तगड़ा मुनाफा

शेयर बाजार में निवेश करने के बाद आप तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं, एग्री कमोडिटी सेक्टर में बिजनेस करने वाली कंपनी एलिया कमोडिटीज (Aelea Commodities) के शेयर में उछाल देखा गया है, 22 जुलाई को कंपनी के शेयर में तगड़ा उछाल आया है। इनका शेयर BSE पर 165 रुपये में लिस्ट हुआ है, शेयर के इश्यू प्राइस में लगभग 73.68% की वृद्धि हुई है।

पहले ही दिन 74% का तगड़ा मुनाफा

एलिया कमोडिटीज (Aelea Commodities) का आईपीओ रेट पहले 95 रुपये पर था, अभी इसकी कीमत 165 रुपये है, लिस्टिंग के तुरंत बाद ही कंपनी के शेयर में वृद्धि देखी गई है। कंपनी का रेट 2.40% गिरा है, IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को 70 रुपये का लाभ हुआ था। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज 51 करोड़ रुपये पर खुला था, कंपनी के निवेशकों को बढ़िया रिटर्न प्राप्त हुआ है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

एलिया कमोडिटीज (Aelea Commodities) का ओवरऑल 195.83 गुना सबस्क्राइब हुआ है, QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स) के लिए 104.22 गुना भाग आरक्षित हुआ है, NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए 389.87 गुना भाग आरक्षित हुआ है, खुदरा निवेशकों के लिए 164.65 गुना भाग आरक्षित है। कंपनी के 53.69 लाख शेयर की बिक्री हुई है, पहले IPO का प्राइस बैंड 91 रुपये से 95 रुपये था। कंपनी द्वारा IPO से मिले लाभ से मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए मशीनरी एवं सामान्य कारपोरेट उद्देश्य को पूरा करेगी।

Also Readअडानी के सबसे सस्ते सोलर पैनल मिलेंगे इतनी कीमत में

अडानी के सबसे सस्ते सोलर पैनल मिलेंगे इतनी कीमत में

एलिया कमोडिटीज (Aelea Commodities)

इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी, यह एक एग्रीकल्चर कमोडिटी कंपनी है। कंपनी द्वारा मुख्य रूप से काजू से जुड़े उत्पादों का बिजनेस किया जाता है, साथ ही कंपनी द्वारा दालें, चीनी, सोयाबीन, गेहूं और चावल से जुड़ा बिजनेस भी किया जाता है। कंपनी द्वारा विदेशों में भी व्यापार किया जाता है, अफ्रीकी देशों जैसे तंजानिया, सेनेगल, कोटे डी आइवर और बुर्किना फासो में भी कच्चे काजू का आयात किया जाता है।

भारत में एलिया कमोडिटीज का व्यापार गुजरात, कर्नाटक एवं राजस्थान में मुख्य रूप से होता है, भारत में इनकी मुख्य प्रोसेसिंग यूनिट सूरत (गुजरात) में है। साथ ही तालुका (गुजरात) में भी कंपनी की फैक्ट्री बनाई जा रही है, कंपनी को वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा 31.2% एवं रेवेन्यू में 539.22% बढ़ा है।

Also Read

Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें