AGEL ने खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,000 MW की ऑपरेशनल कैपेसिटी को पाया

Khavda Renewable Energy Park: सोलर सेक्टर में अग्रणी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने अपनी खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1,000 MW सोलर पावर कैपेसिटी को पाने में सफलता पाई है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

agel-achieves-1000-mw-operational-capacity-at-khavda-renewable-energy-park

AGEL ने 1,000 MW ऑपरेशनल कैपेसिटी पाई

सोलर एनर्जी के क्षेत्र में देश की टॉप कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) को गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 1 हजार मेगावाट सोलर पावर की क्यूमुलेटिव कैपेसिटी को कमीशन करने में खास सफलता मिली है। यह उपलब्धि देश और दुनिया की शीर्ष रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में एक की तरह से AGEL की पोजिशन में मजबूती लाएगी। यह उपलब्धि AGEL की ऑपरेशन कैपेसिटी को 9,478 MW तक लाई है। अब कंपनी साल 2030 तक 45 हजार मेगावाट के लक्ष्य को पाने को लेकर कार्यरत है।

कर्रेंट कैपेसिटी

AGEL Current Capacity

AGEL ने खावड़ा में काम की शुरुआत होने के 12 माह के भीतर ही 1 हजार मेगावाट की डिलीवरी को पाया है इसमें करीब 2.4 मिलियन सोलर मॉड्यूल को लगाना सम्मिलित है। इस तेज प्रगति से साल 2030 तक 500 GW गैर जीवाश्म ईंधन कैपेसिटी पाने में देश के लक्ष्य को समर्थन देने में AGEL की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क को विश्व के सबसे बड़े रिन्यूएबल पॉवर प्लांट (30 गीगावाट क्षमता) की तरह से बनने को तैयार है। इसको गुजरात की 538 वर्ग किमी की बंजर जमीन पर लगाया गया है जिसका टोटल साइज पेरिस से भी 5 गुना ज्यादा है। आने वाले 5 सालो में परियोजना के लक्ष्य को पाने से 15,200 से ज्यादा के ग्रीन जॉब आयेंगी। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बहुत फायदा होगा।

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम पर पाएं भारी सब्सिडी, कम कीमत में उठाएं लाभ

Also Readindia-will-challenge-chinas-dominance-in-the-solar-enrgy-sector

सोलर पैनल इंडस्ट्री में भारतीय कंपनियां राज करेगी और चीन की छुट्टी होगी

फ्यूचर गोल्स और पॉसिबिलिटीज

AGEL Future Goals and Possibilities

AGEL गुजरात के जैसलमेर में देश के पहले और विश्व के सर्वाधिक बड़े विंड सोलर हाईब्रिड कलस्टर को बनाने एवं चलाने में अपनी कामयाबी को दोहराने में अडानी इंफ्रा की परियोजना कार्यांवना क्षमता, अडानी न्यू इंडस्ट्री लिमिटेड (ANIL) की तकनीकी विशिष्टता और AIMSL की ऑपरेशन में योग्यता का फायदा ले रही है।

सततता अभ्यास के जोड़ने में खावड़ा में नए उपायों को लाया जाने वाला है। AGEL ने पैनलों पर धूल के निपटान में टोटल सोलर कैपेसिटी में वाटरलेस क्लीनिंग रोबोट डेप्लॉय कर रही है जोकि पावर जेनरेशन में वृद्धि करेगा। सूखे क्षेत्रों में भी पानी को संरक्षित किया जाएगा। इस कोशिश से यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्य 6 में वाटर न्यूट्रैलिटी गोल्ड में कम्पनी की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

Also ReadNow-get-affordable-loan-offers-for-your-new-solar-system

सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए आसानी से बैंक लोन मिलेगा, पूरी डीटेल्स देखे

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें