Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: इस शेयर में 30 जुलाई से लगा सकेंगे पैसे, ग्रे मार्केट में अभी से भाग रहा शेयर

ग्रे मार्केट में उछाल आ गई है इस शेयर के दाम में, 30 जुलाई से निवेशक इस कंपनी के शेयर में कर सकते हैं निवेश, भविष्य में मिल सकता है तगड़ा लाभ।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: एकम्स ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स कंपनी 30 जुलाई से शेयर बाजार में आने के लिए अपने आईपीओ शुरू करने जा रही है। सभी निवेशक 1 अगस्त से इसके शेयर में निवेश कर सकते हैं। शेयर की कीमत 646 से 679 रूपए प्रति शेयर है। इस आईपीओ की मदद से कंपनी 1,856.74 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है। एक लॉट में 22 शेयर होंगे। इस कंपनी के स्टोक्स की मांग ग्रे मार्केट में शानदार देखी जा रही है, इससे सूचीबद्ध होने के बाद शेयरों में वृद्धि की उम्मीद लगाई जा रही है।

आपको बता दें शेयर बाजार में कदम रखने से पहले ही इस कम्पनी के शेयर 160 रूपए की अधिक कीमत पर बिक रहें हैं। अर्थात आप जान सकते हैं की बाजार में आने के बाद इसके शेयर की कीमत 839 रूपए के आस पास जा सकती है। 6 अगस्त से इसके शेयर बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। आइए जानते हैं इस पूरी जानकारी के बारे में………

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

यह भी पढ़ें- ITC ने 20,000 करोड़ के निवेश का बनाया तगड़ा प्लान, शेयर में आई जबरदस्त उछाल

Akums Drugs and Pharmaceuticals

Akums Drugs and Pharmaceuticals एक भारतीय कंपनी है जिसके प्रमोटर संजीव जैन, संदीप जैन और Akums Master Trust हैं। इसकी स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी। यह एक दवाई कंपनी है जो दवाइयों को बेचने और उत्पादन करने का काम करती है। आपको बता दें यह कंपनी भरता के साथ साथ विदेशों में दवाओं की एक विस्तृत रेंज का निर्माण एवं सप्लाई करती है।

1 करोड़ शेयर होंगे जारी

Akums Drugs and Pharmaceuticals का आईपीओ जल्द ही आने वाला है। इस IPO के माध्यम से यह कम्पनी 1 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इनकी कुल कीमत लगभग 680 रूपए करोड़ होगी। इसके अतिरिक्त कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल के तहत अपने शेयर बेचेंगे। इन शेयरधारकों में प्रमोटर संजीव जैन और संदीप जैन करीबन 15 लाख के शेयर बेचेंगे तथा Ruby QC Investment Holdings Pte Ltd लगभग 1.43 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी में इन सब की हिस्सेदारी कुछ इस प्रकार से है-

प्रमोटरों- 82.44 प्रतिशत

Also ReadiPhone 16 के लॉन्च के बाद Samsung ने दिया बड़ा ऑफर, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

iPhone 16 के लॉन्च के बाद Samsung ने दिया बड़ा ऑफर, Galaxy S24 Ultra पर 20 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट

Ruby QC Investment Holding Pte Ltd – 14.65 प्रतिशत

अन्य कर्मचारी ट्रस्टों के पास- 2.91 प्रतिशत

यह भी पढ़ें- IREDA Shares: रिकॉर्ड हाई से 16% नीचे हैं शेयर, बढ़ेगा भाव या और डूबेगा पैसा?

कितना हिस्सा रहेगा

आपको बता दें इस आईपीओ में निवेशकों के लिए अलग-अलग हिस्से निर्धारित किए गए हैं। इन हिस्सों में सबसे बड़ा हिस्सा 75 प्रतिशत का रहेगा जो क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (बड़े निवेशक)के लिए होगा, रिटेल इन्वेस्टर्स (आम निवेशक) के लिए 10 प्रतिशत तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त कंपनी के जितने भी कर्मचारी हैं उनके लिए 15 करोड़ रूपए के शेयर आरक्षित किए गए हैं। कंपनी के इस आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस बैंक, सिटीग्रुप तथा एम्बिट बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं तथा रजिस्ट्रार लिंक intime india में है।

निवेशकों से जुटाई गई राशि का राशि का इस्तेमाल

कंपनी निवेशकों से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज को कम करने के लिए करेगी। इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार में आएगा। इसके अतिरिक्त कम्पनी अन्य राशि का उपयोग कारोबार को बढ़वा देने एवं निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्रदान करने के लिए करेगी।

Also ReadFree Gas Cylinder Yojana 2024: देश की सभी महिलाओं को मिलेगा मुफ़्त गैस सिलेंडर, यहाँ से करें आवेदन

Free Gas Cylinder Yojana 2024: देश की सभी महिलाओं को मिलेगा मुफ़्त गैस सिलेंडर, यहाँ से करें आवेदन

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें