AmPlus Solar के ‘प्रोजेक्ट जय’ से राजस्थान में हज़ारों को क्लीन सोलर एनर्जी मिलेगी

AmPlus Solar के 'प्रोजेक्ट जय' से राजस्थान में हज़ारों को क्लीन सोलर एनर्जी मिलेगी
AmPlus Solar के 'प्रोजेक्ट जय' से राजस्थान में हज़ारों को क्लीन सोलर एनर्जी मिलेगी

AmPlus Solar का प्रोजेक्ट जय

हमारे देश में क्लीन एनर्जी के सेक्टर में AmPlus Solar को एक टॉप कंपनी के रूप में पहचान मिली है। यह कंपनी राजस्थान के बिकानेर जिले के जैमलसर गांव में 360 मेगावॉट क्षमता के सोलर एनर्जी के प्लांट “प्रोजेक्ट जय” को लगाने का कारनामा कर चुकी है। इस खास परियोजना से भारत के व्यवसायिक एवं औद्योगिक ग्राहकों को सोलर एनर्जी का फायदा मिलेगा।

इसकी मदद से इन ग्राहकों को सतत एनर्जी का टारगेट पाने में मदद भी होगी। इस परियोजना (प्रोजेक्ट जय) की शुरुआत करना देश के कमर्शियल सेक्टर की साफ एनर्जी की डिमांड को पूरा करने में AmPlus Solar के काम में अहम पड़ाव है।

AmPlus Solar का ‘प्रोजेक्ट जय’ क्या है?

प्रोजेक्ट जय को सोलर तकनीक जैसे बाईफेशियल मॉड्यूल, सिंगल-एक्सिस ट्रैकर्स एवं टोटल ऑटोमेटेड क्लीनिंग सिस्टम को दे पाने में तैयार हुआ है। यह प्रोजेक्ट कंपनी के इनोवेशन को लेकर कमीटेड होने को दिखाता है वही पर्यावरण को सुरक्षा देने में भी भागीदारी को चिन्हित करता है।

खासतौर से ऑटोमेटेड तकनीक से पैनलों की क्लीनिंग को लेकर हर साल 50 मिलियन लीटर तक पानी के यूज में कमी होगी। परंपरागत सोलर पैनलों के सॉल्यूशन में अग्रणी की तरह से पहचान रखने वाला AmPlus Solar के “प्रोजेक्ट जय” से लार्ज स्केल में रिन्यूएबल एनर्जी की परियोजना में लगी कंपनी के स्ट्रेटेजिक खर्च को समाने लाता है।

प्रोजेक्ट से भविष्य की संभावनाएं

AmPlus Solar कंपनी के एमडी और सीईओ शरद पुंगलिया इस परियोजना को देश की साफ एनर्जी समाधान में कंपनी के खास अनुभव और भविष्य की सोच के सबूत की तरह से चिन्हित करते है। कंपनी की 10वी वर्षगांठ के मौके पर उन्होंने एक एतिहासिक पल को सामने लाकर ऐसी जटिल उपयोगी परियोजना को पूर्ण कर पाने में अपनी टीम की प्रशंसा भी की।

Also Read

New Income Tax Bill 2025: इंडिया में कमाया है तो टैक्स भरना होगा जरूरी! देखें

प्रोजेक्ट जय के ठीक से स्टार्ट होने से कंपनी के विभिन्न प्रयास में नए अध्याय बना है। साथ ही ये देशभर में रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ आने में प्रोत्साहन देने के अभियान को मजबूती देगा। इससे ग्रीन और सतत भविष्य की राह मजबूत होगी।

यह भी पढ़े:- पतंजलि 6kW सोलर सिस्टम को घर पर लगाने में होगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

रिन्यूएबल एनर्जी में पॉजिटिव स्टेप

AmPlus Solar कंपनी का “प्रोजेक्ट जय” एक खास अचीवमेंट होने के साथ ही देश में साफ एनर्जी की क्रांति में अहम मील का पत्थर है। ये परियोजना भारत के सस्टेनेबल एनर्जी के कल की तरफ लेकर जाने में सकारात्मक कदम होगा।

Also Read

सिर्फ ₹2000 की SIP से बन सकते हैं करोड़पति, जानें कितने साल बाद मिलेगा शानदार रिटर्न

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version