हमारा देश एक किसानी प्रधान देश है जिसमे अधिकतर परिवार के लोग खेती के क्षेत्र में कार्यरत है। ऐसे ही नागरिकों को फायदा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार कुसुम सोलर पंप स्कीम की शुरुआत कर चुकी है। इस स्कीम में किसान नागरिकों को सोलर पंप खरीदने पर सब्सिडी का फायदा मिलता है।
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना के लाभ
इस नई पीएम कुसुम सोलर पंप स्कीम के माध्यम से किसानों को एक जोखिम मुक्त जिंदगी मिलेगी वो भी सिंचाई और महंगे बिजली बिल की समस्या के बगैर। इसकी मदद से ग्राउंड वाटर के इस्तेमाल में भी कमी आयेगी और काफी वर्षो तक दिनभर बिजली भी मिल सकेगी। यह कार्बन उत्सर्जन को भी कम करेगा और किसानो पर पैसे के बोझ में कमी आयेगी। यह किसानों के बिजली एवं पानी के खर्च में भी बचत करेगा।
इस स्कीम से किसान नागरिकों को नई तकनीकी के इस्तेमाल की सक्षमता आएगी। यह स्कीम किसानों को फ्री बिजली के साथ ही अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेजकर इनकम का मौका देगी। सोलर पैनलों को किसी भी बंजर भूमि में लगाकर इनकम कर सकते है। यह स्कीम कभी भी किसानो को पानी से जुड़ी दिक्कत नही होने देगी और वो सोलर अनवर से अपनी खेती की मात्रा को बढ़ा पाएंगे।
किंतु काफी किसान इस समय भी स्कीम का फायदा नहीं ले पाए है। बीते दिनों में इस स्कीम में दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। ऐसे किसान आगे के लेख में आवेदन करने का तरीका अच्छे से जान लें।
पीएम कुसुम योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी
- स्वीकृति पत्र
- भूमि के रिकॉर्ड की कॉपी
- सीए से मिला कुल इनकम का प्रमाण पत्र (प्रोजेक्ट डेवलपमेंट के केस में डेवलपर से)
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की जानकारी
- पासपोर्ट आकार के फोटो
पीएम कुसुम सोलर पंप योजना ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
- सबसे पहले आपने पीएम कुसुम स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “प्रोग्राम्स” विकल्प को चुनना है।
- फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में “सोलर एनर्जी प्रोग्राम” विकल्प को चुनना है।
- अगले पेज में आपने “कुसुम स्कीम” विकल्प को चुनना है।
- यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के विकल्प से आवेदन को ठीक से भरकर “रजिस्ट्रेशन” विकल्प को चुने।