आ गया बाबा रामदेव का, …. Patanjali के 1kW सोलर सिस्टम जाने इसकी खासियत और कितनी दे रही है सरकार सब्सिडी

आ गया बाबा रामदेव का, …. Patanjali के 1kW सोलर सिस्टम जाने इसकी खासियत और कितनी दे रही है सरकार सब्सिडी
आ गया बाबा रामदेव का, …. Patanjali के 1kW सोलर सिस्टम जाने इसकी खासियत और कितनी दे रही है सरकार सब्सिडी

Patanjali 1kW Solar System: देश में नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहें हैं, इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश की कई कंपनियां सौर ऊर्जा क्षेत्र से जुड़कर अपना महवत्पूर्ण योगदान दे रही है। इसी योगदान से जुड़कर अब बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी भी सरकार की मदद कर रही है। आपको बता दें अब पतंजलि कंपनी द्वारा भी kW सोलर सिस्टम बनाया गया है। अगर आप बिजली बिल के बढ़ते खर्चे से परेशान हैं आपको बार बार बिजली कटौती से परेशानी होती है तो आप इस सोलर सिस्टम को अपने घर की छत पर स्थापित करवा सकते हैं। इस सोलर सिस्टम की खासियत बात यह है कि नागरिकों को सरकार द्वारा यह सिस्टम खरीदने पर सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। तो चलिए जान लेते हैं इस कमाल के सोलर सिस्टम के बारे में विस्तार से, अतः आपसे निवेदन हैं कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें- घर में पहले से लगवा रखा है सोलर सिस्टम, क्या मिलेगा सूर्य घर योजना का फायदा? जानें अभी

कैसे लगेगा एक किलोवाट का सोलर सिस्टम

पतंजलि के एक किलोवाट के सोलर सिस्टम में आपको 3 सोलर पैनल लगवाने होंगे। यह प्रत्येक पैनल 335W का होगा। इसकी कीमत जितनी भी होती है उसके साथ भारत सरकार सब्सिडी भी प्रदान करेगी जिससे आम व्यक्ति आसानी से सोलर सिस्टम लगाकर नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल करके पर्यावरण की सुरक्षा कर सके। इससे यह फायदा तो होगा ही साथ ही आपके जेब से बिजली बिल के खर्चे का बोझ कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- सिर्फ 50,000 में बैटरी के बिना लगाएं 1kW सोलर सिस्टम, देखें पूरी डीटेल्स

Also Read

EMI भरने वालों को RBI ने दी राहत, 1 तारीख से लागू हो गए नए नियम RBI New Guideline

Patanjali के 1kW सोलर सिस्टम की कीमत और सब्सिडी क्या होगी?

पतंजलि के 1kW सोलर सिस्टम में आपको मोनो हाफ कट अथवा बाय ऑफिशल तथा पोलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिल जाते हैं। आप अपने बजट के अनुसार इन सोलर पैनल को लगा सकते हैं। अब बात करें इनकी कीमत की तो, मोनो हाफ कट अथवा बाय ऑफिशल सोलर पैनल आपको 21 से 25 रूपए प्रति वाट पर मिल जाएंगे।

अगर आप इससे कम बजट चाहते हैं तो आप पोलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल को खरीद सकते हैं यह आपको प्रति वॉट 16 से 17 रूपए तक की कीमत में मिल जाएगा। आप इसके साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए आप MPPT तकनीक का वाला सोलर इन्वर्टर खरीद सकते हैं यह आपको 12 हजार से लेकर 13 हजार रूपए तक बाजार में आसानी से प्राप्त हो जाएगा।

अगर आप पतंजलि का एक किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो इसका कुल खर्चा लगभग 60,000 से 70,000 रूपए के बीच आ सकता है। इसी सिस्टम पर आपको सरकार द्वारा 28,000 से 35,000 तक सब्सिडी प्रदान की जा सकती है। इसके अतिरिक्त आप 12 महीने के समय में 9 प्रतिशत के ब्याज दर इसे फाइनेंस पर ले सकते हैं।

Also Read

अंकिता भंडारी को मिला इंसाफ! तीन साल बाद दोषी करार, रिजॉर्ट मालिक समेत तीनों गुनहगार

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version