
यदि आप भी कल यानि बुधवार को बैंक रिलिटिड काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो जाने से पहले एक बार पढ़ें। क्योकिं 13 अगस्त 2025 को मणिपुर राज्य में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह छुट्टी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सिर्फ मणिपुर राज्य के लिए घोषित की है। बाकी अन्य राज्यों में इस दिन पर बैंक खुले रहेंगे और सामान्य तरह सभी कामकाज भी होगा।
मणिपुर में क्यों है बैंक की छुट्टी?
13 अगस्त को मणिपुर में हर साल देशभक्ति दिवस (Patriots’ Day) मनाया जाता है। यह दिन उन वीरों की याद में मनाया जाता है जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान दी। खासकर युबराज टिकेंद्रजीत सिंह और जनरल थांगलेनसाना को सम्मान देने के लिए यह दिन खास है। साल 1891 में हुए एंग्लो-मणिपुरी युद्ध में इन वीरों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी। इस वजह से मणिपुर के लोग इस दिन को गर्व और सम्मान के साथ मनाते हैं।
बाकी राज्यों में कामकाज सामान्य
RBI के अनुसार, 13 अगस्त की छुट्टी केवल मणिपुर और इंफाल में लागू होगी। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पटना, बेंगलुरु जैसे बाकी शहरों में बैंक सामान्य समय पर खुलेंगे।
यह भी देखें: Death Certificate New Rule: अब मुखिया और सरपंच को मिला डेथ सर्टिफिकेट जारी करने का अधिकार, सरकार का बड़ा फैसला
ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी
बैंक की छुट्टी के दिन भी ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और ATM के जरिए पैसे भेज और निकाल सकेंगे। ऑनलाइन लेन-देन में कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन चेक क्लियरिंग, ड्राफ्ट बनवाने और कैश डिपॉजिट जैसे काम नहीं हो पाएंगे। इसलिए अगर आपको ये काम करने हैं, तो छुट्टी से पहले या बाद में प्लान करें।
अगस्त 2025 में आने वाली अगली छुट्टियां
13 अगस्त के बाद इस महीने कई और छुट्टियां आएंगी।
15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), पारसी नव वर्ष और जन्माष्टमी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
16 अगस्त को जन्माष्टमी और कृष्ण जयंती के कारण चेन्नई, हैदराबाद, रांची, जम्मू जैसे कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
19 अगस्त को अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर बैंक की छुट्टी होगी।
25 अगस्त को गुवाहाटी में श्रीमंत शंकरदेव तिरुभव तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे।
27 और 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर और पणजी जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
शेयर बाजार का हाल
BSE और NSE 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे। लेकिन 13 अगस्त को शेयर बाजार सामान्य समय पर खुले रहेंगे, क्योंकि यह छुट्टी सिर्फ मणिपुर में है।
यह भी पढ़ें:CBSE New Rules 2026: बोर्ड एग्जाम फीस बढ़ी, APAAR ID अनिवार्य जानें क्या-क्या बदलेगा
RBI की अगस्त 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
RBI ने अगस्त 2025 के लिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस महीने कुल 9 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे, लेकिन यह छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होंगी। अलग-अलग राज्यों में त्योहार और खास दिनों के हिसाब से छुट्टियां तय की गई हैं।
जरूरी काम पहले निपटाएं
अगर आप मणिपुर में हैं और 13 अगस्त को बैंक का कोई जरूरी काम करना चाहते हैं, तो आज ही पूरा कर लें। छुट्टी के दिन केवल डिजिटल तरीके से पैसे का लेन-देन होगा, लेकिन बैंक शाखा में मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलेंगी।