Bank Holidays: अप्रैल में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, शेयर बाजार भी रहेगा ठप – जानिए पूरी लिस्ट

आज से लगातार छुट्टियों की झड़ी! अप्रैल में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक और शेयर बाजार। महावीर जयंती से लेकर गुड फ्राइडे तक नहीं होगा कोई कामकाज। अगर आप फंड ट्रांसफर, चेक क्लियरेंस या बिजनेस ट्रांजैक्शन प्लान कर रहे हैं, तो पहले जान लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – वरना पछताना पड़ सकता है!

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Bank Holidays: अप्रैल में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, शेयर बाजार भी रहेगा ठप – जानिए पूरी लिस्ट
Bank Holidays: अप्रैल में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, शेयर बाजार भी रहेगा ठप – जानिए पूरी लिस्ट

Bank Holiday: अप्रैल का महीना बैंकों और शेयर बाजार के लिहाज से काफी व्यस्त होने वाला है, क्योंकि इस महीने में कुल 11 दिन ऐसे हैं जब बैंक और बाजार दोनों बंद रहेंगे। आज 10 अप्रैल से लेकर अगले कुछ दिनों तक लगातार छुट्टियां पड़ने वाली हैं, जिससे आम जनता के जरूरी बैंकिंग कार्यों पर असर पड़ सकता है। खास बात यह है कि 5 दिनों में से 4 दिन बैंक बंद रहेंगे, और इन दिनों शेयर बाजार में भी कारोबार नहीं होगा।

10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते बैंक और शेयर बाजार बंद

10 अप्रैल 2025, गुरुवार को देशभर में महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बैंकों की छुट्टी है। इस दिन भगवान महावीर, जो कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे, का जन्मदिन मनाया जाता है। यही वजह है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, इस दिन कई राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में बैंक पूरी तरह बंद रहेंगे। इसके साथ ही शेयर बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होगा।

5 में से 4 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानिए किस दिन खुलेगा बैंक

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

10 अप्रैल के बाद 11 अप्रैल शुक्रवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन फिर 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार पड़ने के चलते सभी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। इसके अगले दिन 13 अप्रैल को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी, और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर फिर से बैंकों में अवकाश रहेगा। यानी 10 से 14 अप्रैल के बीच सिर्फ 11 अप्रैल को ही बैंक सामान्य रूप से खुलेंगे।

15 अप्रैल से लेकर महीने के अंत तक फिर कई छुट्टियां

अप्रैल का महीना यहीं खत्म नहीं होता, आगे भी छुट्टियों की लंबी लिस्ट है। 15 अप्रैल को बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू के चलते अगरतला, गुवाहाटी, ईटानगर, कोलकाता और शिमला जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे। 16 अप्रैल को गुवाहाटी में भोग बिहू के कारण फिर छुट्टी होगी। 17 अप्रैल को बैंक खुलेंगे लेकिन 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण पूरे देश में बैंकों और शेयर बाजार में अवकाश रहेगा।

इसके बाद 20 अप्रैल को रविवार की नियमित छुट्टी और 21 अप्रैल को गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। महीने के अंत में 26 अप्रैल को चौथा शनिवार, 27 अप्रैल को रविवार और 29 अप्रैल को शिमला में परशुराम जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे।

Also Readशादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलना अब आसान! बिना लाइन में लगे ऑनलाइन करें अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलना अब आसान! बिना लाइन में लगे ऑनलाइन करें अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

अप्रैल में शेयर बाजार भी 11 दिन रहेगा बंद

सिर्फ बैंक ही नहीं, बल्कि शेयर बाजार में भी अप्रैल में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा। इनमें से 8 दिन तो शनिवार और रविवार के रूप में साप्ताहिक छुट्टियों के कारण होंगे, जबकि बाकी 3 दिन—10 अप्रैल (महावीर जयंती), 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती) और 18 अप्रैल (गुड फ्राइडे)—सरकारी छुट्टियों के कारण कारोबार नहीं होगा। इस वजह से निवेशकों और ट्रेडर्स को पहले से अपने प्लान तैयार करने की जरूरत है।

छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग बनी रहेगी सहायक

हालांकि इन छुट्टियों के चलते बैंकों में ऑफलाइन कामकाज नहीं होगा, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM सेवा पहले की तरह चालू रहेंगी। ग्राहक ट्रांजैक्शन, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और अन्य डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते रह सकेंगे। इसके बावजूद, यदि कोई व्यक्ति कैश डिपॉजिट या चेक क्लीयरेंस जैसे कार्यों के लिए बैंक जाना चाहता है तो उसे इन तारीखों से अवगत रहना जरूरी है।

बैंक और बाजार बंदी से आम लोगों पर असर

लगातार छुट्टियों के चलते बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा और इससे सरकारी योजनाओं, चेक क्लियरेंस, लोन प्रोसेसिंग और अन्य फाइनेंशियल सेवाओं में देरी हो सकती है। व्यापारिक लेनदेन और शेयर बाजार में ट्रेड करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से MSME और छोटे कारोबारी वर्ग को इन छुट्टियों के कारण कैश फ्लो में समस्या हो सकती है।

अप्रैल की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएं

अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम निपटाने हैं जैसे फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना, आईपीओ-IPO में निवेश करना, या कोई सरकारी दस्तावेज बैंक से प्रमाणित करवाना, तो इन छुट्टियों से पहले अपनी योजना बना लें। खासकर बिजनेस से जुड़े लोग अपनी लेनदेन और ट्रांजैक्शन पहले ही मैनेज कर लें ताकि छुट्टियों के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो।

Also ReadRedmi New Look Smartest phone: रेडमी का 300MP Ai कैमरा साथ 7400mAh लंबी बैटरी फ़ोन

Redmi New Look Smartest phone: रेडमी का 300MP Ai कैमरा साथ 7400mAh लंबी बैटरी फ़ोन

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें