Budget 2024: जैसा कि आप सब जानते हैं 23 जुलाई 2024 यानी के कल के दिन मंगलवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किया गया। बजट घोषणा में कई नियमों में परिवर्तन किए गए तो कई नए नियम लागू किए गए। आपको बता दें नए बजट के पेश होने से सोना-चांदी जैसी धातु की कीमत में गिरावट आई है जो गोल्ड खरीदने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इसके साथ ही सरकार द्वारा शेयर मार्केट से करने वाली कमाई पर निवेशकों को टैक्स अधिक देना होगा। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर लगने वाले टैक्स में भी बढ़ोतरी की है। अब यह देखा जा रहा है कि बजट घोषणा के बाद शेयर मार्केट में किन स्टोक्स की डिमांड हाई जाने वाली है। इसे जानने के लिए सभी निवेशक उत्सुक है।
यह भी पढ़ें- बजट के बाद अंबानी को लगा झटका, अडानी को मिला फायदा, बाकी अरबपतियों का क्या रहा हाल?
इन कंपनियों को होगा फायदा
आपको बता दें बजट घोषणा के बाद अब निवेशकों का सिर्फ यही सवाल है कि उन्हें किस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करना चाहिए जिससे उन्हें मोटा मुनाफा प्राप्त हो सके। यहाँ पर हम आपको विशेषज्ञों द्वारा बताए गए पांच शेयर के बारे में बताने जा रहें हैं जो बजट घोषणा के बाद शेयर बाजार में आसमान छू सकते हैं। उनके द्वारा सम्भावना जताई जा रही है कई इनमे निवेश करके निवेशक मालामाल भी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन शेयरों के बारे में।
Godrej Agrovet
मंगलवार को पेश हुए बजट में सरकार ने कृषि एवं इससे सम्बंधित क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए 1.52 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है। इससे पहले पेश हुए बजट से यह बजट अधिक है। इस बजट से कृषि क्षेत्र में सुधार आएगा और किसान आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। इसके अतिरिक्त झींगा उत्पादन में वृद्धि की जाएगी। इसके लिए झींगा ब्रूडस्टॉक, न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर का एक नेटवर्क निर्मित किया जाएगा जिसके लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार ने कुछ ब्रूडस्टॉक, पोलीचेट वर्म्स, झींगा एवं मछली फीड पर पहले के सीमा शुल्क को कम करके 5 फीसदी कर दिया है।
झींगा और मछली के चारे के उत्पादन में उपयोग होने वाले कई इनपुट पर सीमा शुल्क को कम कर दिया है। एक्सपर्ट ने कहा है इससे कृषि आधारित कई कंपनियों को लाभ प्राप्त होगा जिसमें गोदरेज एग्रोवेट का नाम भी आता है। यह कंपनी पशु आहार, फसल सुरक्षा एवं वनस्पति तेल, डेयरी जैसे कई कार्यों को करती है।
Titan Company
टाइटन लिमिटेड भारत की प्रमुख कंपनी है जो आभूषण एवं घड़ियों का निर्माण करती है। इस बजट भाषण से कंपनी को लाभ प्राप्त होता है। बजट घोषणा में सोना एवं चांदी पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को घटाया गया है। पहले यह 15 प्रतिशत था लेकिन अब इसे 6 प्रतिशत कर दिया गया है। कस्टम ड्यूटी घटने के कारण इन कंपनियों को मुनाफा मिलेगा। इसके साथ ही कई अन्य आभूषण निर्माता कंपनियों को लाभ प्राप्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Borosil Renewables
बजट घोषणा में सरकार द्वारा सोलर ग्लास पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है। क्योंकि घरेलू सोलर ग्लास का उत्पादन करने वाली कंपनियों की सुरक्षा बढ़ सके। सोलर क्षेत्र में सोलर सेल एवं मॉड्यूल के उत्पादन में जिन कैपिटल गुड्स का उपयोग होता है उस पर लगने वाले शुल्क की समाप्त किया गया है। इस घोषणा के तहत Borosil Renewables कंपनी को तगड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें- इन शेयरों ने कर दिया कमाल,एक ही दिन में पैसा डबल, निवेशकों की आ गई मौज
Teamlease Services
बजट घोषणा से टीमलीज सर्विसेज जैसी कंपनियों को भी लाभ प्राप्त होगा। आपको बता दें बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि एक करोड़ युवाओं को पांच साल के भीतर टॉप भारतीय कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इसी घोषणा के तहत एचआर कंसल्टेंट Teamlease Services को भी फायदा उठाने का बेहतरन मौका प्राप्त होगा, क्योंकि कंपनी द्वारा प्रोफेशनल भर्ती एवं ऑन बोर्डिंग पर ऑपरेशन को संभालने का काम किया जाता है। यह इनके लिए एक शानदार अवसर होगा।
Adani Wilmar
आपको बता दें दालों एवं तिलहनों में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा इनके प्रोडक्शन, स्टोरेज एवं मार्केटिंग को मजबूत किया जाएगा। यह सब बात वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान कही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरसों, तिल, मूंगफली, सूरजमुखी तथा सोयाबीन जैसे तिलहनों के मामले में आत्मनिर्भर बनने के लिए नई प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। इस घोषणा से अडानी विल्मर को शानदार लाभ प्राप्त हो सकता है क्योंकि इस कंपनी द्वारा इन सभी तिलहनों का तेल का निर्माण किया जाता है।