Big Budget Booster: वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट घोषणा के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी भी जारी है। इसके अतिरिक्त सबसे अधिक प्रभाव निवेशकों पर पड़ा है, क्योंकि लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म पर होने वाली कमाई पर लगने वाले कर को और बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही बजट में कई नियमों में बदलाव किया गया है। शेयर बाजार में टैक्स बढ़ने के बाद निवेशक चिंतित और दुखी दिखाई दे रहें हैं।
यह भी पढ़ें- सोलर कंपनी शेयर ने कमाया पहले ही दिन 100% का लाभ, 300 पार पहुंचा भाव
क्या शेयर के बजट से मिलेगा तगड़ा रिटर्न?
अगर आप एक निवेशक हैं तो आप यह बात अवश्य जानते हैं कि शेयर बाजार में कोई कंपनी ऐसी नहीं होगी जो घाटे में नहीं गई अर्थात कंपनी के शेयर में जिस प्रकार बढ़ोतरी होती है उतना ही या कभी कभी उससे भी ज्यादा नुकसान हो जाता है। बजट पेश के बाद अब बाजार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है। यह सुनकर निवेशकों के मन में कई सवाल उठ रहें होंगे। आपको इस दौरान किन स्टॉक में निवेश करना चाहिए इसकी जानकारी के लिए हम आपको कुछ एक्सपर्ट्स की जानकारी देने जा रहें हैं, अतः आपसे उम्मीद है कि आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।
मयूरेश जोशी की सलाह
आपको बता दें मयूरेश जोशी ने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा है कि EMUDHRA के स्टॉक में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी का सकती है। उन्होंने कंपनी के साइबर सिक्योरिटीज बिजनेस एवं मजबूत बैलेंस शीट के कारण इस शेयर को 1065 रूपए के टारगेट के साथ खरीदने की राय दी है।
सिद्धार्थ खेमका की सलाह
सिद्धार्थ खेमका ने सेन्को गोल्ड की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। उन्होंने इस शेयर को 1350 रूपए के लक्ष्य के साथ खरीदने की राय दी है। उनका कहना है कि एनएसीई पर शेयर 31.75 रूपए अर्थात 3.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 970 रूपए तक दिखाई दे रहा है। आज के दिन इसका अधिकतम मूल्य 973.70 रूपए तथा न्यूनतम 944.85 रूपए रहा है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 1,177 रूपए रही है।
यह भी पढ़ें- Budget में हुई घोषणा 1 करोड़ Solar Panel लगाने का काम करेंगी ये कंपनियां, इनके शेयरों से होगी ताबड़तोड़ कमाई
राजेश अग्रवाल की सलाह
राजेश अग्रवाल ने प्रोटीन ईगोव टेक्नोलॉजीज को भारत की बेहतरीन कंपनी कहा है कि इसमें निवेश करके निवेशक बेहतरीन लाभ अर्जित कर सकते हैं। शेयर बाजार में इस कंपनी के शेयर अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहें हैं। पिछले वर्ष में इसके शेयर में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसलिए इसे 2290 रूपए खरीदने का लक्ष्य रखा है।
गौरव शाह की राय
गौरव शाह ने मोल्ड तक पैकेजिंग में निवेश करने की सलाह दी है, यह कुछ दिन में आपको तगड़ा रिटर्न दे सकती है। इसके शेयर में 960 रूपए का लक्ष्य रखा जाएगा।
सुदीप शाह की राय
पटेल इंजीनियरिंग में सुदीप शाह ने अपनी राय देते हुए कहा है कि इसके लिए 90 रूपए का लक्ष्य रखना है। हाइड्रो टनलिंग पर फोकस के चलते आज शेयर 0.46 फीसदी से बढ़कर 60.55 पर पहुँच गया है। आज के दिन इस शेयर अधिकतम कीमत 61.40 रूपए तथा न्यूनतम कीमत 59.70 रूपए रही है।
हेमंग जानी की सलाह
हेमंग जानी ने BSE शेयर में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, इसके शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन के साथ बढ़ोतरी कर रहें हैं। इसलिए उन्होंने यह शेयर खरीदने की सलाह दी है। बाजार में इस शेयर को खरीदने के लिए निवेशकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसके शेयरों में 3000 रूपए तक वृद्धि की आशंका लगाई जा रही है। BSE के कारोबार में वृद्धि की जानकारी हाल की आकंड़ो से मिली है।
आशीष चतरमोहता की राय
आशीष चतरमोहता ने कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर को खरीदने की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर की कीमत 2000 रूपए बढ़ने की उम्मीद जताई है। स्टॉक के लिए 1480-1500 रूपए के स्तर पर मजबूत समर्थन है। क्योंकि कंपनी को ड्रोन से जुड़ा 250 करोड़ रूपए का आर्डर मिला है। इससे कंपनी का रेवेन्यू बढ़ सकता है। इस कंपनी का सीडीएमओ सेगमेंट काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, कंपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए ने प्लांट लगा रही है।