Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें

Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें
Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें
Budget Stocks: एक्सर्ट्स ने चुने ये 5 शेयर, दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न, बजट पहले खरीद लें

Budget Stocks: शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न प्राप्त करने के लिए निवेशकों को कहां निवेश करना है और निवेश में कितना जोखिम आप उठा सकते हैं, इन बातों का आपको ध्यान रखना होता है। बाजार में शेयरों में गिरावट और उछाल का सिलसिला तो चलता ही रहता है। हाल ही की बात करें तो, भारतीय स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिली है लेकिन अब एक्सर्ट्स इसमें उछाल की उम्मीद लगा रहें हैं। आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा २३ जुलाई 2024 को आम बजट पेश किया जाएगा। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टोक के बारे में बताने जा रहें हैं जो एक्सपर्ट द्वारा चुने गए हैं जिनमे निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। आप जितनी जल्दी इन्हें बजट पेश होने से खरीद लेते हैं उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। आइए जानते हैं इस जानकारी के बारे में……….

यह भी पढ़ें- Budget से पहले इन स्टॉक्स में दिखेगा जोरदार एक्शन, कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की निवेश सलाह

बजट 2024 के लिए स्टॉक मार्केट रणनीति

आपको उन बदलावों पर ध्यान देना है जो विभिन्न क्षेत्रों एवं कंपनियों को प्रभावित करते हैं, आपको यह ध्यान रखें है किन कंपनियों में बदलाव के बाद लाभ होता है या फिर नुकसान होता है। आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जहां आप कम राशि देकर शुरुआत कर सकें।

निवेश करने पर कंपनियों में तो उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है आपको जल्द ही परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इसमें आप अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं।

जितने भी निवेशक हैं उन्हें समय समय पर जानकारी जाननी चाहिए, आपको बजट की घोषणाओं एवं स्टॉक मार्केट में कब निवेश करना है किस समय करना तथा जोखिम लेकर करना है इन मामलों में अलर्ट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- इस सोलर स्टॉक में निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, पूरी जानकारी देखें

इन स्टोक में निवेश करके बन सकते अमीर

अगर आप केंद्रीय बजट 2024 से पहले शेयर खरीदने की सोच रहें हैं, तो आपको अविनाश गोरक्षकर की बात जान लेनी चाहिए, उन्होंने इस बार पर कहा है कि, अभी के समय में ऑटो सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स के शेयर खरीद सकते हैं। और अगर आप रिस्क लेकर तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बैंकिंग सेगमेंट के बारे सोच सकते हैं, जैसे की SBI, ICICI Bank तथा Axis Bank आदि। इसके अतिरिक्त आप राइट्स, एसबीआई कार्ड, ओबेरॉय रियल्टी, केपीआईटी चेक तथा एचबीएल पावर खरीद सकते हैं।

Also Read

SJVN गुजरात में 500 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाएगा, पूरी डिटेल्स जानिए

राइट्स- इसे आप 650 से 660 रूपए में खरीद सकते हैं, आपको स्टॉप लॉस 520 रूपए लगाकर इसका लक्ष्य 880 रूपए तक रखना है।

एचबीएल पावर- आप इसे 540 रूपए से 550 रूपए प्रति तक खरीद सकते हैं जिसमें आपको 765 रूपए बेचने का लक्ष्य रखना है।

एसबीआई कार्ड- इसमें आपको करीबन 7680 रूपए से 685 रूपए में खरीदना है, नुकसान से बचने के लिए 595 का स्पॉट लॉस लगाए तथा इसे 840 रूपए बेचने का टारगेट रख सकते हैं।

केपीआईटी चेक- निवेशक इस शेयर को १६90 रूपए से लेकर 1695 रूपए प्रति शेयर पर खरीद सकते हैं। नुकसान से बचने के लिए 1500 रूपए स्पॉट लॉस लगाएं तथा 2080 रूपए बेचने का टारगेट रखना है।

ओबेरॉय रियल्टी- सभी इच्छुक निवेशक इस शेयर को 1570 रूपए से लेकर 1580 रूपए प्रति शेयर में खरीद सकते हैं। इसमें आपको नुकसान के लिए 1280 स्पॉट लॉस लगाना है तथा 2050 रूपए बेचने का लक्ष्य रखना है।

Also Read

नजूल जमीन पर लगा ब्रेक! फ्री होल्ड पर रोक से हज़ारों परिवारों को बड़ा झटका

Published
Categorized as News

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version