मात्र 25 रुपये प्रतिवाट कीमत के साथ खरीदें बायफेशियल सोलर पैनल, यहाँ जानें पूरी जानकारी

सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले उपकरण होते हैं, इनके द्वारा बिजली बिल को आसानी से कम किया जा सकता है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

मात्र 25 रुपये प्रतिवाट कीमत के साथ खरीदें बायफेशियल सोलर पैनल, यहाँ जानें पूरी जानकारी
बायफेशियल सोलर पैनल

बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल सबसे आधुनिक सोलर पैनल कहे जाते हैं, इन सोलर पैनल से दोनों ओर से बिजली का उत्पादन किया जाता है। ये सोलर पैनल अपने विशेष डिजाइन एवं उच्च दक्षता के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण देश में अनेक सोलर ब्रांड करते हैं, इनके द्वारा आप अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, एवं बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

बायफेशियल सोलर पैनल की विशेषताएँ

  • दोनों ओर से बिजली का उत्पादन– ये सोलर पैनल सामने की ओर से सीधे सूर्य से प्राप्त होने वाले प्रकाश से बिजली का उत्पादन करते हैं, जबकि पीछे की ओर से ये पैनल Albedo लाइट से ये बिजली बनाते हैं। ये अन्य सोलर पैनल की तुलना में अधिक बिजली बनाते हैं।
  • उच्च दक्षता– बायफेशियल सोलर पैनल की दक्षता पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक रहती है।
  • लंबी उम्र– इन सोलर पैनल को इस प्रकार बनाया जाता है, कि इनका प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है। ये हर प्रकार के मौसम में बिजली बनाने में सक्षम होते हैं।
  • एडवांस तकनीक– बाइफेशियल प्रकार के पैनल में मोनो PERC हाफ कट तकनीक का प्रयोग किया जाता है, ये आधुनिक तकनीक होती है।

बायफेशियल सोलर पैनल के लाभ

  • मात्र 25 रुपये प्रतिवाट कीमत में इन सोलर पैनल को खरीदा जा सकता है, ऐसे में आप बिजली का उत्पादन आसानी से कर सकते हैं।
  • सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं, इनके प्रयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • इन सोलर पैनल को अनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जैसे Amazon के माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है, ऐसे में आप आसानी से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।
  • बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, इन पर अधिक वारंटी प्रदान की जाती है।

वारी 535 वाट बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत

वारी भारत की एक प्रसिद्ध सोलर कंपनी है, इनके द्वारा बनाए जाने वाले सोलर पैनल अपनी उच्च कार्य प्रदर्शन क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वारी के 535 वाट क्षमता के दो बाइफेशियल सोलर पैनल की कीमत लगभग 25,399 रुपये है, इनके प्रयोग से आप आसानी से 1 किलोवाट क्षमता का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।

Also ReadSolar CCTV कैमरा पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट, जानें पूरी जानकारी

Solar CCTV कैमरा पर पाएं जबरदस्त डिस्काउंट, जानें पूरी जानकारी

ऑनलाइन माध्यम से बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल को 24-25 रुपये प्रतिवाट कीमत पर भी खरीदा जा सकता है। ऐसे में आप 520 वाट के सोलर पैनल को 24,000 रुपये में खरीद सकते हैं। बाइफेशियल सोलर पैनल के प्रयोग से आप अपनी बिजली की जरूरतों को लंबे समय तक पूरा कर सकते हैं।

Also Readसोलर पैकेज अब पहले से भी सस्ते, मात्र 1,230 में लगवाएं सोलर पैनल

सोलर पैकेज अब पहले से भी सस्ते, मात्र 1,230 में लगवाएं सोलर पैनल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें