बेस्ट सोलर कॉम्बो पैकेज को सिर्फ 1,550 रुपए की EMI पर लेने की पूरी जानकारी लें

buy-the-cheapest-solar-combo-package-at-just-1550
सबसे सस्ती EMI पर सोलर सिस्टम के कॉम्बो पैक लें

आज के दौर में काफी लोग महंगे बिजली बिल से परेशान होकर खर्च में कमी लाने के अच्छे विकल्प की तलाश करने में लगे है। ऐसे काम में सोलर कॉम्बो पैकेज एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी एवं इंटेलेशन रहते है। यह पैकेज ग्राहक के बिजली बिल में कमी करने के साथ ही प्रकृति की हानि के बगैर ही कार्य करता है। आज के लेख में आपको बेस्ट सोलर कॉम्बो पैकेज की जानकारी देकर इसको खरीदने का तरीका बताएंगे।

सोलर कॉम्बो पैकेज के फायदे जाने

सोलर पैनलों के इंस्टाल हो जाने पर बिजली का बिल भी काफी कम हो जाता है। सोलर ऊर्जा एक साफ एवं रीन्युएबल सोर्स होता है जोकि कार्बन के उत्सर्जन में भी कमी लाने का समाधान रहता है। सोलर लगाने के काम को ज्यादा सस्ता बनाने के काम में बहुत सी सरकारी स्कीम एवं सब्सिडी मौजूद है। काफी कंपनी पैसों के भार में कमी लाने को EMI की भी सुविधा दे रही है।

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज

जीनियस काफी फेमस कंपनी है जोकि फायदेमंद एवं कारगर सोलर कॉम्बो पैकेज को देता है। ये 150Ah लॉन्ग ट्यूबलर बैटरी को भी देता है जोकि बैकअप प्रदान करेगी। ये 1 किलोवाट के सोलर पैनल एवं एक सुरजा L सोलर यूपीएस को भी देता है जोकि प्योर साइन वेव टेक्नोलॉजी पर बेस्ट होकर बढ़िया पावर बैकअप को देगी। यह जीनियस सोलर कॉम्बो का पैकेज 25 हजार रुपए की कीमत पर आता है हालांकि इसकी मार्केट में कीमत 40 हजार रुपए पड़ती है।

सोलर कॉम्बो पैकेज के फीचर्स देखे

यहां पर इन्वर्टर प्योर साइन वेब तकनीक आती है जोकि शुद्धतम एवं सुरक्षित कार्य कलाप को प्रदान करता है। ये एक बड़े साइज की बैटरी के साथ आता है जोकि बिजली चली जाने पर बढ़िया बैकअप दे सकता है। यह इन्वर्टर 2 वर्षो की वारंटी भी देगा।

Also Read

अब नहीं कटेगा चालान! इन मोबाइल ऐप्स से पाएं डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस – जेब में रखने की जरूरत खत्म

ल्यूमिनस सोलर कॉम्बो पैकेज

हमारे देश में सोलर कंपनियों में ल्यूमिनस का नाम शीर्ष पर रहता है जोकि अच्छे सोलर एवं बिजली के उपकरण बनाती है। ल्यूमिनस के सोलर सिस्टम कॉम्बो पैक की कीमत 35 हजार रुपए है। ये पैक ग्राहक को सही कीमत का प्रपोजल दे रहा है एवं इसके लिए महीने की ईएमआई 1,550 रुपए रखी गई है। यहां हाई कैपेसिटी के सोलर पैनल सम्मिलित है और 1,100 VA का सोलर इन्वर्टर भी रहेगा जोकि 800W के लोड को झेलने में सक्षम है।

यह भी पढ़े:- भारत के सबसे एडवांस्ड Luminous सोलर की सब्सिडी व कीमत जाने

घर पर सोलर कॉम्बो पैकेज लगाना

हमारे देश में काफी सारी कंपनियों की तरफ सोलर सिस्टम के कॉम्बो पैकेज के ऑफर है। यहां पर आपने अपने पैसे एवं जरूरत के हिसाब से ही सोलर कॉम्बो पैकेज को ढूंढकर सभी ऑप्शन को देखना है। फिर आप कंपनी से कांटेक्ट करके अपनी पैसों के ऑप्शन एवं इंस्टाल करने के डीटेल्स पाए। चुने कॉम्बो पैक को पैसे से सपोर्ट की रिक्वेस्ट करें एवं इंस्टाल करने की तारीख को तय करें।

Also Read

26 मार्च से वेतन में बड़ा बदलाव! पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए जरूरी अलर्ट – अभी जानिए अपडेट

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version