Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदें सिर्फ 25 रुपए/वाट में, जानें पूरी जानकारी

Waaree Bifacial Solar Panel: सोलर पैनलों की डिमांड काफी बढ़ने लगी है और कंपनी नई टेक्नोलॉजी के सोलर पैनलों को कम खर्च पर ला रही है। Waaree कंपनी के बाईफेशियल सोलर पैनलों को सबसे कम कीमत पर ले सकते है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल खरीदें सिर्फ 25 रुपए/वाट में, जानें पूरी जानकारी

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल

सोलर पैनलों की तकनीक में विकास होने पर इनका खर्च भी बढ़ रहा है। वैसे अधिकतर सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल यूज होते हैं, जो पुरानी तकनीक के किफायती पैनल हैं। इसके बाद मोनो सोलर पैनल, जो ज्यादा एफिशिएंसी और कीमत वाले हैं। बाईफेशियल सोलर पैनल और अधिक कीमत पर हाई एफिशिएंसी देने वाले सोलर पैनल होते हैं।

कुछ ही समय में सोलर पैनल की कीमत में कमी आयी है, पहले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का खर्च 25 से 28 रुपए प्रति वॉट रहता था, और अब ग्राहकों को इसी खर्च पर बाईफेशियल सोलर पैनल मिलने लगे हैं।

Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल का खर्च

Waaree Bifacial Solar Panel
Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

वारी कंपनी के सोलर पैनल को अमेजन वेबसाइट से 25 रुपए/वाट या कम पर खरीद सकते हैं। ग्राहकों को कई सोलर पैनल लेने का चांस मिलता है। कम खर्च में Waaree कंपनी के दो 520W के सोलर पैनल को केवल 24 हजार रुपए खरीद सकते हैं, जो 24 रुपए/वाट से कम में उपलब्ध हैं। ये मोनो PERC हाफ कट तकनीक के पैनल हैं।

Waaree 535 वाट सोलर पैनल का खर्च

अमेजन पर वारी के ये सोलर पैनल 25 रुपए/वाट से कम रेट में उपलब्ध हैं। ग्राहक Waaree के 535 वाट के 2 सोलर पैनलों को कम से कम 25,399 रुपए में खरीद सकते हैं। ये पैनल 1kW के सोलर सिस्टम में यूज किए जा सकते हैं।

Also Readnow-buy-utl-led-torch-and-charge-with-solar-power

सबसे सस्ती LED टॉर्च कुछ ही मिनटों में होगी चार्ज, खास ऑफर देखें

Waaree 540 वाट सोलर पैनल का खर्च

Waaree के 540 वाट के सोलर पैनल को अमेजन से 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इनमें Waaree बाइफेशियल सोलर पैनल मौजूद हैं।

Waaree 550 वाट सोलर पैनल का खर्च

Waaree 540 Watt Solar Panel Price

यदि 550W या इससे बड़े सोलर पैनल को लेना हो, तो 2 सोलर पैनल को अमेजन से 25,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में इनका खर्च 25 रुपए/ वाट से कम रहता है।

सोलर पैनल के फीचर्स की जानकारी

  • हाईएस्ट रिलायबिलिटी और एडवांस्ड क्रैक टॉलरेंस MBB मॉड्यूल
  • ऑप्टीमल परफॉरमेंस के लिए हाफ-कट सेल्स का उपयोग करने वाला मॉड्यूल
  • हाइली एफ्फिसिएक्ट मोनो PERC M10 सेल
  • मैक्सिमम बिज़नेस प्रॉफिट, कम LCOE
  • स्प्लिट जंक्शन बॉक्स हीट डिस्सीपेशन को इम्प्रूव करता है।
  • इंक्रीसेड शेड टॉलरेंस
  • बेस्ट-इन-क्लास थर्मल को-एफिशिएंसी।

यह भी पढ़े:- सोलर सिस्टम पर पाएं भारी सब्सिडी, कम कीमत में उठाएं लाभ

बाइफेशियल सोलर पैनल से लाभ

  • ज्यादा पावर आउटपुट- दोनों साइड से पावर जेनरेट करने में बाईफेशियल पैनलों आम सोलर पैनल से 5% से 30% अधिक पावर पैदा करते हैं।
  • थोड़ी जगह में अधिक बिजली- बाईफेशियल पैनलों को लगाने के लिए कम जगह की जरूरत होती है।
  • ज्यादा एफिशिएंट- बाईफेशियल सोलर पैनल ज्यादा एफिशिएंट रहते हैं, बारिश और हल्की धूप के दिनों में भी इनसे बिजली प्राप्त की जाती है।

Also Readसब बाइक की छुट्टी करने आ गई स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N125, 58 Kmpl देगी माइलेज

सब बाइक की छुट्टी करने आ गई स्पोर्टी लुक और दमदार माइलेज के साथ Bajaj Pulsar N125, 58 Kmpl देगी माइलेज

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें