
5 दिन के अंदर 16000 स्टूडेंट्स को टेबलेट जमा करवाने के आदेश, नहीं मानने पर भुगतने होंगे ये परिणाम Tablet Deposit
शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश! बोर्ड परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को 5 दिनों के भीतर टैबलेट और उसका पूरा सामान (चार्जर, सिम आदि) स्कूल में जमा कराना अनिवार्य किया गया है। जानबूझकर जमा न करने पर न केवल आपका परीक्षा परिणाम रोका जा सकता है, बल्कि स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC), डीएमसी और चरित्र प्रमाण पत्र भी नहीं मिलेगा