चंडीगढ़ में 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में टेंडर के लिए इंवाइट जारी

50 MW Rooftop Solar Power Projects: सरकार ने चंडीगढ़ में 50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में टेंडर के लिए इंवाइट जारी किया। इस टेंडर को कुछ खास गाइडलाईन के भी जारी किया है।

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

chandigarh-invites-tender-for-50-mw-rooftop-solar-project

50 मेगावाट रूफटॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट्स चंडीगढ़ में लगेगा

चंडीगढ़ रिन्यूएबल एनर्जी एवं साइंस-टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी की तरफ से केंद्र शासित प्रदेशों के काफी आवासीय हाउसेस में 50 मेगावॉट ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर पावर परियोजना को लगाने का टेंडर आया है। इस परियोजना को रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी मॉडल के अंतर्गत कार्यान्वित किया जाएगा। इस परियोजना को बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (BOT) आधार में सेटअप होना चाहिए और काम के ऑर्डर को पाने से 5 माह में ही पूरा भी करना है। इस टेंडर को सबमिट करने की आखिरी तारीख 13 मार्च तय हुई थी।

टेंडर की बिडिंग में प्रतिभाग करने वालो को 25 लाख रुपए का अर्नेस्ट मनी को डिपॉजिट करना होगा। सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योग (MSME) को EMD से रिहायत मिल रही है। वैसे उनको बेड सिक्योरिटी के डिक्लेरेशन पर साइन करने होंगे जिसके तहत बोली की वापसी पर 2 सालो की ब्लैक लिस्टिंग की स्वीकृति देना शामिल है।

हर एक किलोवाट पर 1,000 रुपए की परफॉर्मेस वारंटी चाहिए

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

इस परियोजना की कैपेसिटी सर्विस कनेक्शन में 5 kWp से 10 kWp तक जा सकेगी। चुने हुए प्रतिभागियों को दी गई कैपेसिटी के प्रति किलोवाट में 1 हजार रुपए की प्रदर्शन गारंटी देने पड़ेगी। बोली करने वाले का औसतन वार्षिक टर्नओवर 31 मार्च 2023 में खत्म हो रहे बीते 3 वित्तीय वर्ष में मिनिमम 45 मिलियन रुपए होना जरूरी है।

Also Readग्रीन एनर्जी में 75 हजार करोड़ का निवेश, मुकेश अंबानी का धमाका

ग्रीन एनर्जी में 75 हजार करोड़ का निवेश, मुकेश अंबानी का धमाका

प्रतिभागी द्वारा सरकार या प्रदेश की एजेंसी के द्वारा देश में 500 kWp या इससे ज्यादा की क्यूमुलेटिव कैपेसिटी की जमीन में रूफटॉप या फ्लोटिंग सोलर परियोजना को लगाकर कमीशन करवाया हो। 25 MW वार्षिक विनिर्माण कैपेसिटी के सोलर सेल या मॉड्यूल के निर्माता भी इस टेंडर में प्रतिभाग कर पाएंगे।

यह भी पढ़े:- Microtek सोलर सिस्टम को सिर्फ 17,000 रुपए में इंस्टॉल करें, जानें पूरी जानकारी

बिडिंग के प्रोसेस की जानकारी

bidding process details
  • बोली करने वाले प्रतिभागी का चंडीगढ़ से 50 किमी के दायरे में योग्य कर्मियों सहित एक सर्विस सेंटर होना जरूरी है।
  • इस काम का ऑर्डर मिलने के 1 माह के भीतर ही यहां अपना सर्विस सेंटर लगाने का कमिटमेंट हो।
  • इस परियोजन को सिर्फ L1 रेट्स पर दिया जाना है और प्रत्येक चुने हुए बिडर को L1 बोली का मैच करना पड़ेगा।
  • बोली में लगने वाले रूफटॉप सोलर पावर परियोजना “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” में केंद्र वित्त पोषित (CFA) में योग्य रहेंगे जोकि RESCO कंपनी को जारी होगा।
  • CFA को सिर्फ उन विक्रेताओं को जारी होना है जोकि स्वीकृत मॉडल एवं विनिर्माता की सूची में आए सोलर मॉड्यूल को यूज करते हो और स्वदेशी बने सोलर सेलो को यूज करके बने हो।
  • चुने हुए वेंडर परियोजना में आयात सोलर मॉड्यूल को यूज कर सकेंगे किंतु वो CFA के अयोग्य हो जाएंगे।
  • रूफटॉप सोलर पावर ग्राहक से बिल्ड-ऑन-ट्रांसफर समयसीमा में 3.29 रुपए/kWh की औसतन फूल्ड कास्ट ऑफ पावर की खरीद का चार्ज लिया जाना है, जिसमे विक्रेता से स्वीकृति मिली हो।

Also ReadInsolation Energy कुबेर के खजाने वाला शेयर, 2 साल में निवेशक बने करोड़पति

Insolation Energy कुबेर के खजाने वाला शेयर, 2 साल में निवेशक बने करोड़पति

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें