गर्मियाँ शुरू हो चुकी हैं ऐसे में टेम्परेचर आसमान छूने लगा है, अब हाल ऐसे हो चुके हैं की घरों में AC लगवाना लगभग जरूरी हो गया है. लेकिन बिजली की कटौती और बिजली के बिल अक्सर सोचने को मजबूर कर देते हैं की AC लगवाएं की नहीं, लगवाते हैं तो बिजली का बिल भारी आता है और नहीं लगवाते तो गर्मी बेहाल कर देती है, तो क्या करें? अगर आप भी यही सोच रहे हैं तो चलिए सोलर एसी (Solar AC) के बारे में जानते है की इसमें कितना खर्चा और कितनी बचत होगी।
सोलर एसी है क्या?
सोलर AC सूर्य की रोशनी से बनी बिजली पर चलते हैं, यानि ये बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाते हैं. ये 0.8 टन से लेकर 2 टन क्षमता तक के आते हैं और इन्हें स्प्लिट या विंडो यूनिट के रूप में लगाया जा सकता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, 2019 के मुकाबले तकरीबन 40% दाम बढ़ चुके हैं। लेकिन इन्हें लगाना लगभग फायदे का ही सौदा है।
सोलर एसी की कीमत
सोलर एसी की कीमत की कीमत ब्रांड और क्षमता के अनुसार अलग-अलग होती है. उदाहरण के लिए, 1 टन का सोलर एसी 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच मिल सकता है, वहीं 1.5 टन का AC 2 लाख रुपये तक का हो सकता है. इसके अलावा, AC को चलाने के लिए सोलर पैनल सिस्टम लगवाने में 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है, लेकिन सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के लिए आप पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। बाकी सोलर AC आप किसी दुकान या ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
सोलर एसी के है कई फायदे
सोलर एसी कई तरह से फायदेमंद हैं. सबसे बड़ा फायदा है इससे आपके भारी बिजली के बिल में कमी या जाएगी। रोजाना सिर्फ 4 से 5 घंटे चलाने पर भी आप हर महीने 5,000 रुपये तक बचा सकते हैं. साथ ही, साधारण AC की तुलना में Solar AC की मेंटनेंस भी कम होती है और ये कम आवाज करते हैं। तो इससे आप पैसे के साथ ही एनवायरनमेंट को बचाने में भी सहयोग कर सकते हैं।