DAEWOO इंवर्टर से चलाएं AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से करें चार्ज, पूरी जानकारी देखें

Photo of author

Written byRohit Kumar

verified_75

Published on

DAEWOO इंवर्टर से चलाएं AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से करें चार्ज, पूरी जानकारी देखें
DAEWOO इंवर्टर से चलाएं AC, कूलर और फ्रिज, सोलर से करें चार्ज, पूरी जानकारी देखें

DAEWOO Inverter: गर्मियों के दिनों में अधिक लोड के कारण बिजली कटौती बार – बार की जाती है जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। आप इस परेशानी को अपने घर पर DAEWOO इंवर्टर लगाकर ख़त्म कर सकते हैं। यह इन्वर्टर लगाकर आप घर के सभी उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं। इसे आप सोलर ऊर्जा से चार्ज करके चला सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल भी कम आएगा और ये पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।

यह भी पढ़ें – Sine Wave इन्वर्टर को नार्मल इन्वर्टर की जगह खरीदने के फायदे देखें

DAEWOO इंवर्टर

Earthnewj से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें

DAEWOO एक वैश्विक प्रसिद्ध ब्रांड कंपनी है जो भारत में उच्च गुणवत्ता वाले इनवर्टरों को प्रदान करती है। इन इन्वर्टर को आप बिजली कटौती के समस्या से बचने के लिए लगा सकते हैं। इस ब्रांड ने पावर इन्वर्टर को लॉन्च किया है जिसमें इनबिल्ड बैटरी लगाई जाती है। आपको अलग ऐसे अन्य बैटरी नहीं खरीदनी पड़ेगी। इस इन्वर्टर पर कंपनी ग्राहकों को पांच साल की वारंटी देती है तथा 15 साल की लम्बी उम्र बताई गई है। इस इन्वर्टर पर एक बार खर्चा करने के बाद आप कई सालों तक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सोलर पैनल से चार्ज होगा इन्वर्टर

जिन क्षेत्रों में बार बार बिजली कटती है वहां के लिए यह इन्वर्टर एक अच्छा विकल्प माना जाएगा। DAEWOO इंवर्टर को आप घर की दीवार पर स्थापित करवा सकते हैं। आप इसके साथ सोलर पैनल भी इंस्टॉल करा सकते हैं ताकि ये उससे चार्ज हो सके। सोलर इन्वर्टर सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तन का काम करते हैं। ये सोलर इन्वर्टर है इसमें इनबिल्ड चार्जिंग कंट्रोलर होता है इसके तहत इन्वर्टर सोलर पैनल द्वारा चार हो सकता है।

DAEWOO इंवर्टर की सुरक्षा

आपने अक्सर देखा होगा कि इन्वर्टर पर यदि ओवरलोड पड़ता है तो वह या तो काम करना बंद कर देते हैं, सही से काम नहीं करते अथवा पूरी तरीके से ख़राब हो जाते हैं। लेकिन DAEWOO इंवर्टर के साथ ऐसा कुछ भी नहीं है यह ओवरलोड के दौरान खुद को शॉर्ट सर्किट होने से बचाता है। यह इन्वर्टर सुरक्षा और ऑटोमेटिक स्टार्ट हो जाता है। यह इन्वर्टर लाइट वेट के होते हैं। आप इसे अपने घर अथवा उद्योग में इस्तेमाल करके ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Also Readnow-enjoy-benifits-of-solar-power-by-these-loan-offers

अपने सोलर सिस्टम पर आसानी से पाएं लोन और मुफ्त बिजली का फायदा ले

यह भी पढ़ें – Tata 1kW सोलर सिस्टम अब और भी कम दामों पर मिलेगा, जाने यह बेहतरीन ऑफर

DAEWOO इंवर्टर की कीमत और मॉडल

अगर आप DAEWOO इंवर्टर खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें बाजार में इस कंपनी के कई मॉडल हैं जिनकी कीमत भी अलग – अलग है।

  • अगर आप 0.5 किलोवाट एम्पीयर इन्वर्टर खरीदते हैं तो आपको बाजार में यह 31,274 रूपए का मिलेगा।
  • 1.0 केवीए मॉडल का इन्वर्टर 50,229 रूपए तक मिलेगा।
  • 2.0 केवीए मॉडल इन्वर्टर की कीमत 74,871 रूपए तक है।
  • 3.0 केवीए मॉडल इन्वर्टर की कीमत 1,51,639 रूपए तक है।
  • 5.0 केवीए मॉडल इन्वर्टर की कीमत 2,89,480 रूपए तक है।
  • बाजार में 10 केवीए मॉडल इन्वर्टर 5,23,938 रूपए तक उपलब्ध हैं।

बिजली कटौती में ऊर्जा का संचरण करने के लिए आप अपने घर पर DAEWOO ब्रांड का सोलर इन्वर्टर लगा सकते हैं। यह एक बेहतर ऑप्शन है जो आपको बिजली काटने पर राहत प्रदान करता है। इस इन्वर्टर को घर पर स्थापित करके आप एसी, कूलर एवं फ्रिज जैसे अधिक बिजली का उपयोग करने वाले उपकरण को बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं। यह घूप से चार्ज होने वाले सोलर पैनल की मदद से चार्ज होते हैं और पर्यावरण के लिए सुरक्षति रहते हैं क्योंकि इनसे पर्यावरण को किसी प्रकार प्रदूषण अथवा नुकसान नहीं होता है। इस इन्वर्टर की बैटरी की लाइफ लम्बी होती है जो आपको लम्बे समय तक लाभ प्रदान करने में मदद करती है।

Also Readमात्र ₹1 के शेयर ने दिखायी तूफानी तेजी 2,335.63% चढ़ गया शेयर भाव! निवेशक हुए मालामाल

मात्र ₹1 के शेयर ने दिखायी तूफानी तेजी 2,335.63% चढ़ गया शेयर भाव! निवेशक हुए मालामाल

You might also like

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें