क्या सोलर पैनल बारिश या बादल के मौसम में भी बिजली बनाते हैं? यहां जानें

does-solar-panel-work-on-bad-weather-know-details
क्या बारिश में सोलर सिस्टम बिजली नही देंगे? जाने प्रोसेस

सोलर पैनल सिस्टम के काम का तरीका

सोलर पैनल के प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, सोलर पैनल के अंदर लगे सोलर सेल बिजली उत्पादन का कार्य करते हैं, बारिश या बदल वाले मौसम में सोलर पैनल कम धूप प्राप्त करते हैं, ऐसे में वे कम बिजली का ही उत्पादन करते हैं, लेकिन सोलर पैनल बिजली बनाते हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है कि वे काम करना बंद कर सकते हैं।

सोलर पैनलों के टाइप

सोलर पैनल के अनुसार आप यह आसानी से समझ सकते हैं कि किस प्रकार के सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन खराब मौसम में किया जा सकता है:-

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– इन सोलर पैनल की दक्षता कम रहती है, इस प्रकार के सोलर पैनल खराब मौसम में कम बिजली उत्पादन करते हैं।
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल– इस प्रकार के सोलर पैनल में सिंगल क्रिस्टल सिलिकॉन का प्रयोग होता है, इनकी दक्षता अधिक रहती है, ये सोलर पैनल खराब मौसम में भी बिजली बनाते हैं।
  • बाईफेशियल सोलर पैनल– ये सबसे आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, जो दोनों ओर से बिजली बनाने का कार्य करते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल भी खराब मौसम में बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

सोलर पैनल में लगे सोलर सेल के प्रकार के आधार पर बिजली का उत्पादन होता है, सोलर सेल ही बिजली बनाने का काम करते हैं।

Also Read

Pulsar की बोलती बंद करने आ गई Hero Splendor Plus Xtech, देगी 68 Kmpl माइलेज

यह भी पढ़े:- सिर्फ 70,000 रुपए में लगवाए सोलर पैनल साथ ही एक्स्ट्रा इनकम भी, जाने कैसे

सोलर पैनल के काम करने की प्रक्रिया

सोलर पैनल में लगे सोलर सेल को PV सेल (फोटोवोल्टिक सेल) कहा जाता है, जब सोलर सेल पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो ऐसे में वे फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव के कारण अपने इलेक्ट्रॉन को मुक्त करते हैं, इन्हीं मुक्त इलेक्ट्रॉन के प्रवाह से बिजली बनती है, सोलर पैनल में लगे सोलर सेल सिलिकॉन जैसे अर्धचालक पदार्थों से बने होते हैं। सोलर पैनल द्वारा DC के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है।

Also Read

इस फेमस जज का बेटा लड़ रहा रणवीर इलाहाबादिया का केस, सुप्रीम कोर्ट में रखा था YouTuber का पक्ष

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version