सबसे किफायती Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा देखें।

Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम
Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम के खर्च की जानकारी

Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम

सरकार नागरिकों को सोलर सिस्टम इंस्टाल करने का प्रोत्साहन दे रही है। सूरज की सोलर एनर्जी से सोलर पैनल बिजली जनरेट करते हैं। यदि आपको सोलर सिस्टम इंस्टाल करना हो तो Eapro 4kW सोलर पैनल सिस्टम को लगा सकते हैं। कम कीमत पर सोलर सिस्टम लेना हो, तो सोलर सिस्टम में Eapro कंपनी के सोलर प्रोडक्ट का चयन करें। इन सोलर प्रोडक्ट को ऑन ग्रिड या ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम में यूज कर सकते हैं।

सोलर पैनल का खर्च

अगर हर दिन बिजली की खपत 18 से 20 यूनिट हो, तो 4kW सोलर सिस्टम ठीक रहेगा। सोलर पैनल फोटोवोल्टिक सेलो से बने होते हैं, जिससे सोलर एनर्जी सीधे बिजली में चेंज होती है। Eapro पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन PERC दोनों प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण करती है। पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल का रंग नीला रहता है, और मोनो पैनल काले रंग के रहते हैं।

Eapro 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल की कीमत करीब 1.20 लाख रुपए है। 4 kw सोलर सिस्टम में 12 पैनल 250 वॉट यूज होंगे। ये पैनल काफी किफायती है, और सोलर सिस्टम में काफी यूज होते है। Eapro 4kW मोनोक्रिस्टलाइन PERC पैनलों की कीमत करीब 1.35 लाख रुपए तक रहती है। इनकी अच्छी एफिशिएंसी ज्यादा कीमत की वजह है, और ये हल्की धूप में भी पावर जनरेट कर सकते हैं।

Eapro 4kW सोलर सिस्टम सोलर इन्वर्टर/सोलर PCU का खर्च

आप स्टैंडर्ड इन्वर्टर को 4kVA सोलर सिस्टम में इंस्टाल कर सकते हैं। यहां सिस्टम में एक सोलर चार्ज कंट्रोलर यूज करना होगा, जोकि इन्वर्टर की तरह फंक्शन करेगा। सोलर चार्ज कंट्रोलर PWM और MPPT टाइप के आते हैं।

  • आशापावर नियॉन 80– ये एक MPPT तकनीक आधारित सोलर चार्ज कंट्रोलर है, जोकि 1kW से 4 kW के सोलर सिस्टम में यूज होता है। इसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपए तक है।
  • आशापावर हेलिओस 60– MPPT तकनीक के चार्ज कंट्रोलर से 8 बैटरी को सपोर्ट मिलेगा और यह आपको 20 हजार रुपए के खर्च में मिल जाएगा।

Eapro सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर/PCU सोलर-5K5

यह PWM तकनीक आधारित सोलर हाईब्रिड इन्वर्टर है, जोकि अच्छी कैपेसिटी और एफिशिएंसी देता है। इसको 4kW और 5kW के सोलर सिस्टम में यूज कर सकते हैं। इससे 6400 वॉट के सोलर पैनलों को सपोर्ट मिलेगा और इसकी करंट रेटिंग 50A है। इस इन्वर्टर में नॉमिनल बैटरी वोल्टेज 96V है, और ये 8 बैटरी को एकोमोडेट करेगा। कंपनी द्वारा 2 साल की वारंटी इस पर दी जाती है, इसकी कीमत लगभग 45 हजार रुपए है।

Also Read

Bihar Board 12th Result 2025 Live: ऐसे चेक करें BSEB इंटर का रिजल्ट ऑनलाइन, आज होगा रिजल्ट जारी!

Eapro 4kW सोलर सिस्टम में बैटरी का खर्च

सोलर सिस्टम में पावर की जरूरत के अनुसार बैटरी को चुनना होता है,

  • Eapro 100Ah सोलर बैटरी– 9 हजार रुपये
  • Eapro 150Ah सोलर बैटरी– 13 हजार रुपये
  • Eapro 170Ah सोलर बैटरी– 16 हजार रुपये

अन्य खर्चा

4kW सोलर सिस्टम में सोलर पैनलों के स्टैंड, कनेक्शन की तार और अन्य प्रोडक्ट का खर्च 20 हजार रुपए तक हो सकता है।

यह भी पढ़े:- Exide 5kW सोलर सिस्टम सस्ते में लगवाएं

कुल खर्चा

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में
4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1.20 लाख रुपये
Ashapower Neon 80 सोलर चार्ज कन्ट्रोलर15 हजार रुपये
100Ah x 4 सोलर बैटरी36 हजार रुपये
अन्य खर्चा 20 हजार रुपये
कुल खर्च2.01 लाख रुपये
  • मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में
4kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1,35 लाख रुपये
Eapro सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर/PCU सोलर-5K545 हजार रुपये
150Ah x 8 सोलर बैटरी1.08 लाख रुपये
अन्य खर्चा 20 हजार रुपये
कुल खर्च3.08 लाख रुपये
Also Read

सोलर पैनल लगाना चाहते हैं लेकिन छत नहीं है, तो ये आइडिया करें यूज

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version