इस सोलर स्टॉक में निवेश कर पाएं लाखों का मुनाफा, पूरी जानकारी देखें

earn-lakhs-with-this-solar-energy-company-ipo-all-details
इस सोलर कंपनी के शेयर देंगे लाखो का रिटर्न

भारत में सोलर स्टॉक

किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी की जानकारी का होना महत्वपूर्ण होता है, सोलर एनर्जी से जुड़ी बहुत सी कंपनियों के शेयर में बीते कुछ वर्षों में तगड़ा उछाल देखा गया है, ऐसे में बढ़िया रिटर्न प्रदान करने वाली कंपनियों के शेयर में निवेश का बढ़िया लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर स्टॉक के बढ़ने का कारण देश में सोलर एनर्जी की बढ़ती लोकप्रियता है, जिसे लिए सरकार भी नागरिकों को प्रेरित कर रही है।

अल्पेक्स सोलर IPO

अल्पेक्स सोलर के शेयर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और कंपनी ने हाल ही में मार्केट में अपने शेयर भी लांच किये हैं। कंपनी के शेयर में निवेश कर आप बढ़िया लाभ प्राप्त कर सकते हैं, कंपनी द्वारा सोलर एनर्जी से जुड़े क्षेत्र में काम किया जाता है। देश में केंद्र सरकार लगातार ही नागरिकों को सोलर एनर्जी को प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ऐसे में कंपनी के शेयर में उछाल आया है। 8 फरवरी को कंपनी के अपना IPO जारी किया था। तब तक इसकी कीमत 75 करोड हो गई थी।

तब कंपनी के शेयर को 108 से 115 रुपये में खरीदा जा सकता था, IPO की शुरुआत 8 फरवरी से हुई थी, और इंटीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 7 फरवरी से कंपनी के शेयर में बोली लगाई थी, कोई भी नागरिक इस कंपनी के IPO लेने के योग्य है। कंपनी एसोसिएशन एवं ऑपरेशन के कई फील्ड में कार्य कर रही है, ऐसे में इन शेयर में इन्वेस्ट करना सही रिटर्न प्रदान कर सकता है। ये शेयर कम टाइम में बढ़िया रिटर्न प्रदान कर रहा है।

IPO की जानकारी लें

अल्पेक्स सोलर कंपनी अपने IPO pr मिले फंड से अपने project में विस्तार कर रही है। कंपनी का काम में वर्तमान टारगेट 460 मेगावाट से 1.2 गीगावाट है, कंपनी अपने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 19.55 करोड़ रुपये का प्रयोग करेगी, कंपनी द्वारा सोलर पैनल मॉड्यूल एवं एल्यूमिनियम फ्रेम को मजबूत बनाने के लिए 12.94 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

Also Read

DC से AC का जुगाड़! ITI छात्र ने बनाई कमाल की डिवाइस – अब गर्मी में भी बिजली का बिल नहीं डरेगा

20.55 करोड़ का निवेश कंपनी के कॉरपोरेट सेक्टर का विस्तार करने के लिए किया जाएगा, कंपनी द्वारा जमा किये गए फंड से हर क्षेत्र में कार्य किया जाएगा IPO में बिके शेयर को अनेक क्षेत्रों के नागरिकों को उनकी जरूरत के अनुसार प्रदान किया जाएगा।

IPO के बारे में और जानकारी

ओपनिंग डेट08 Feb, 2024
क्लोजिंग डेट12 Feb, 2024
लॉट साइज1,200
मिनिमम इन्वेस्टमेंट1.38 लाख रुपए
इश्यू प्राइस109 से 115 रुपए
लिस्टिंग डेट15 Feb, 2024
लिस्टिंगNSE

यह भी पढ़े:- पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम टोटल खर्चे की पूरी डिटेल्स देखे

इश्यू साइज74.52 करोड़ रुपए
फेस वैल्यू10 रुपए
टोटल शेयर6,480,000 रुपए
पब्लिक ऑफरिंग2,155,200 रुपए
रिटेल मैक्स (मैक्स/अमाउंट)1,200/138,000 रुपए

ये IPO के शेयर 13 फरवरी को एलॉटेड होंगे और इन शेयर की लिस्ट 15 फरवरी से NSE इमर्ज प्लेटफार्म में पब्लिश होगी।

Also Read

Amazon Prime मिलेगा फ्री! सबसे सस्ते रीचार्ज प्लान में धमाल – Airtel, Jio और Vi यूजर्स के लिए सुनहरा मौका

By Rohit Kumar

नमस्ते, Eath NEWJ में आपका स्वागत है! मैं रोहित कुमार हूं, Earthnewj.com चलाने वाला व्यक्ति। कई समाचार पोर्टलों में काम करने के बाद अपने 8 सालों के अनुभव से मैं अर्थ न्यूज को चला रहा हूँ, इस पोर्टल पर मेरी कोशिश हैं की अपने पाठकों को काम की खबर दे पाऊँ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version